बागेश्वर (Bageshwar) में दर्दनाक सड़क हादसा, मजदूरों को लेकर वापस लौट रही जेसीबी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी (JCB Accident), आपरटेर समेत दो लोगों की मौत, तीन मजदूर घायल..
राज्य में दर्दनाक सड़क दुर्घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। अब तो शायद ही कोई ऐसा दिन होगा जब राज्य के किसी ना किसी हिस्से से दर्दनाक सड़क दुर्घटना की दुखद खबर ना सुनाई दे रही हों। सड़क दुर्घटना की ऐसी ही दुखद खबर आज राज्य के बागेश्वर (Bageshwar) जिले से आ रही है जहां बीती शाम एक जेसीबी के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने (JCB Accident) से उसमें सवार जेसीबी आपरेटर समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड चलती रोडवेज बस में चालक को पड़ा दौरा, स्कूटी आई चपेट मे
हादसे में घायल और मृतकों के निवास स्थान का पता लगा रही पुलिस विभाग की टीम, सभी घायलों को किया गया हायर सेंटर रेफर:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले के माजखेत-चुचेर मोटर मार्ग पर इन दिनों चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। बताया गया है कि बीते शुक्रवार शाम को काम खत्म कर पांच मजदूरों के साथ वापस लौट रही एक जेसीबी खागिना बैंड के पास अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। जिससे जेसीबी आपरेटर विमलेश और कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार तीन मजदूर प्रकाश, लालू और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को धरमघर में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया जहां से सभी को हायर सेंटर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग रेफर कर दिया गया है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हादसे में मृतक और घायल व्यक्ति कहां-कहां के रहने वाले थे, पुलिस इसका पता लगा रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: ITBP इंस्पेक्टर और उनके बेटे को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, पिता की मौके पर ही मौत