ठीक एक महीने बाद अगस्त में रक्षाबंधन का त्योहार, दो सगे सगे भाइयों के मौत से बहन समेत माता पिता भी गहरे सदमे में , दोनों सगे भाइयों की गौला नदी(Gaula River) में डूबने से हुई मौत
प्रदेश में जहाँ बारिश ने भारी तबाही मचाई है, वही सभी नदी नाले भी उफान में है ऐसे में आए दिन अनेक बच्चो और युवको के नदी में बहने की खबरे आ रही है। आज ऐसी ही एक दुखद खबर राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर से आ रही है जहाँ दो सगे सगे भाइयों के गौला नदी(Gaula River) में डूबने से मौत हो गयी। बात आज दोपहर की है जब रोमिंस और रोहन खाना खा कर माँ से यह कह के घर से निकले की गली में कैरम खेलने जा रहे हैं। जिस पर माँ कमलेश ने कहा कि ठीक है लेकिन घर से ज्यादा दूर मत जाना बेटा और जल्दी वापस आना। लेकिन माँ को क्या पता था कि अब उसके दोनों जिगर के टुकड़े कभी वापस नहीं आएगें। घर से कैरम खेलने को निकले दोनों भाई अपने कुछ दोस्तों के साथ गौला नदी की तरफ चले गए थे। यहां सभी नहाने लग गए। इस बीच रोमिंस गहरे पानी में डूबने लगा तो रोहन ने भाई को बचाने के लिए पिछे से छलांग लगा दी। लेकिन देखते ही देखते नदी के तेज बहाव में दोनों ही लापता हो गए।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: दो सगे भाइयों की गंगा नदी में डूबने से मौत पुलिसे ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन
उधर घर पर काफी देर तक जब बच्चे घर नहीं लौटे तो माता पिता की भी चिंता बढ़ने लगी। इधर इसी बीच नदी में नहाने को गए अन्य बच्चों ने मामले की सूचना दी तो पुलिस भी गौला नदी की तरफ रवाना हो गई। घटनास्थल पर पहुंच कर फायर के जवानों के साथ मिलकर एक-एक कर दोनों के शवों को बाहर निकाला गया। माता पिता दोनों बेटों की मौत से गहरे सदमें में हैं। बता दें कि रोमिंस आठवीं और रोहन छठी क्लास का छात्र था। ऑनलाइन क्लास के लिए मोबाइल फोन लेना था। पिता रामप्रसाद ने मजदूरी कर जैसे तैसे इसके लिए पैसे भी जुटाए थे। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। बताते चलें कि परिवार में अब सबसे छोटी बेटी पूजा है जो मां-बाप के साथ दोनों बड़े भाइयों की भी लाडली है। ठीक एक महीने बाद 22 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है। लेकिन अब पूजा के दोनों भाई इस दुनिया में नहीं रहे।
यह भी पढ़े- उत्तराखण्ड: नदी के तेज बहाव में बहने से 13 वर्षीय मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम