Connect with us
Uttarakhand news: Two real brothers drowned in Alaknanda river in Devprayag tehri garhwal, no news yet. Devprayag Tehri Garhwal news

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: दो सगे भाई समा गए अलकनंदा नदी में अभी तक कोई खबर नहीं

Devprayag Tehri Garhwal news: परिवार में मचा कोहराम, थम नहीं रहे परिजनों की आंखों से आंसू, सर्च ऑपरेशन कर रही टीम को अभी तक नहीं मिली सफलता…

राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां देवप्रयाग में नदी किनारे खेल रहे बच्चों के साथ दर्दनाक हादसा हो गया है। बताया गया है कि इनमें से दो बच्चे नदी की तेज धारा में बहकर लापता हो गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है जो अभी भी जारी है। लापता दोनों बच्चे सगे भाई बताए गए हैं। इस दुखद खबर से जहां बच्चों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया है।
(Devprayag Tehri Garhwal news)

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में मचा हड़कंप पुलिस कर रही जांच

अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक धनेश्वर मन्दिर देवप्रयाग के नीचे नदी किनारे बीते रोज चार बच्चे खेलने के लिए गए थे। जिनमें 12 वर्षीय आदेश पुत्र हीरालाल व 8 वर्षीय अभिषेक पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम पुंडल भी शामिल थे। बताया गया है कि इसी दौरान आदेश और अभिषेक नदी में डूब गए। जिस पर उनके साथ खेल रहे अन्य दोनों बच्चों ने हादसे की जानकारी परिजनों को देते हुए बताया कि खेलते समय अभिषेक का पैर फिसल गया, जिससे वह नदी में गिर गया। जिस पर उसे बचाने के चक्कर में आदेश ने भी नदी में छलांग लगा दी। जिस पर परिजनों ने घटना की जानकारी देवप्रयाग पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस एसडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर देर रात ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया परन्तु अभी तक दोनों भाइयों का कोई पता नहीं चल पाया है।
(Devprayag Tehri Garhwal news)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में बड़ा बवाल बाबा ने खुद को उड़ा दिया गोली से पूरे क्षेत्र में हड़कंप

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!