उत्तराखण्ड के दो स्काउट छात्र.. जाएगें अमेरिका, देशभर से हुआ केवल पांच छात्रों का चयन
बता दें कि आगामी 22 जुलाई से तीन अगस्त तक उत्तरी अमेरिका के वर्जीनिया में 24वीं विश्व स्काउट रैली (जैंबरी) का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में प्रतिभाग करने के लिए विश्व स्काउट फेडरेशन ने देशभर से पांच छात्रों का स्पांसरशिप प्रोग्राम के तहत चयन किया है। जिनमें राज्य के देहरादून जिले के ननूरखेड़ा में स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के कक्षा नौ के दो छात्र प्रशांत मलिक और अभय चौधरी भी शामिल है। बताते चलें कि देहरादून निवासी इन दोनों छात्रों को आगामी एक से तीन जुलाई तक नई दिल्ली स्थित दूतावास में साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। नवोदय विद्यालय के स्काउट अधिकारी डॉ. सुशील सिंह राणा का कहना है कि दोनों छात्रों की इससे पहले अंबाला में तीन दिन की प्री ट्रेनिंग हो चुकी है। दोनों छात्र भारतीय दल के साथ 20 जुलाई को अमेरिका के लिए रवाना होंगें जहां उन्हें 22 जुलाई से रैली में प्रतिभाग करना है। इन दोनों छात्रों के अमेरिका के लिए चयन होने से इनके गृहक्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इन्होंने अपने माता-पिता, विद्यालय और जिले के साथ ही पूरे राज्य का नाम भी रोशन किया है।