Connect with us
alt="uttarakhand scout guide students "

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड के दो स्काउट छात्र.. जाएगें अमेरिका, देशभर से हुआ केवल पांच छात्रों का चयन

alt="uttarakhand scout guide students "

आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां देवभूमि उत्तराखंड की प्रतिभाओं ने अपना परचम ना लहराया हों, शिक्षा के क्षेत्र से लेकर खेल के मैदान तक राजनीति के ऊंचे ऊंचे पदों से सेना के शीर्षस्थ नेतृत्व तक हर जगह आज देवभूमि उत्तराखंड की प्रतिभाएं ही छाई हुई है। आज एक बार फिर राज्य के दो छात्रों ने इस बात को सार्थक सिद्ध कर दिया कि आखिर क्यों देवभूमि उत्तराखंड को प्रतिभाओं की जननी कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं होती। जी हां… हम बात कर रहे हैं देहरादून में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले प्रशांत मलिक और अभय चौधरी की ,जिनका चयन आगामी 22 अप्रैल से उत्तरी अमेरिका के वर्जीनिया में आयोजित होने वाली 24वीं विश्व स्काउट रैली (जैंबरी) के लिए किया गया है। सबसे खास बात तो यह है कि दुनियाभर के 72 देशों की इस स्काउट रैली के लिए सम्पूर्ण भारतवर्ष से 5 छात्रों का चयन किया गया है और इन 5 छात्रों में से 2 छात्र उत्तराखंड के है, जो कि उत्तराखंड वासियों के लिए बड़े ही गर्व की बात है।




बता दें कि आगामी 22 जुलाई से तीन अगस्त तक उत्तरी अमेरिका के वर्जीनिया में 24वीं विश्व स्काउट रैली (जैंबरी) का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में प्रतिभाग करने के लिए विश्व स्काउट फेडरेशन ने देशभर से पांच छात्रों का स्पांसरशिप प्रोग्राम के तहत चयन किया है। जिनमें राज्य के देहरादून जिले के ननूरखेड़ा में स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के कक्षा नौ के दो छात्र प्रशांत मलिक और अभय चौधरी भी शामिल है। बताते चलें कि देहरादून निवासी इन दोनों छात्रों को आगामी एक से तीन जुलाई तक नई दिल्ली स्थित दूतावास में साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। नवोदय विद्यालय के स्काउट अधिकारी डॉ. सुशील सिंह राणा का कहना है कि दोनों छात्रों की इससे पहले अंबाला में तीन दिन की प्री ट्रेनिंग हो चुकी है। दोनों छात्र भारतीय दल के साथ 20 जुलाई को अमेरिका के लिए रवाना होंगें जहां उन्हें 22 जुलाई से रैली में प्रतिभाग करना है। इन दोनों छात्रों के अमेरिका के लिए चयन होने से इनके गृहक्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इन्होंने अपने माता-पिता, विद्यालय और जिले के साथ ही पूरे राज्य का नाम भी रोशन किया है।




More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!