राज्य से आज एक ऐसे दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है जिसे सुनकर हर किसी की आंखें नम हो जाएगी। खबर है कि राज्य के अल्मोड़ा जिले से जहाँ रामगंगा नदी में डूबने से दो भाईयों की मौत हो गई। दोनों आपस में चचेरे भाई थे जो कि आजकल अपनी रिश्तेदारी में आए हुए थे। घर के लाडले बेटो की असामयिक मृत्यु की खबर से दोनों मृतकों के परिजन सदमें में है। मृतकों के माता-पिता का तो रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे के बाद से मृतकों के गांव में भी मातम पसरा हुआ है। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतक भाईयों के शव नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है। बताया गया है कि अजय ने इस वर्ष चंडीगढ़ से 12 वीं की परीक्षाएं दी थी जबकि योगेन्द्र ने गांव के स्कूल से ही 11 वीं की परीक्षाएं उप्तीर्ण की थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के मासी ब्लॉक के ग्राम नौगांव अखोड़िया निवासी अजय महर पुत्र सोबन सिंह महर, इसी गांव के रहने वाले अपने चचेरे भाई योगेंद्र महर पुत्र रतन सिंह महर के साथ आज सुबह घर से अपनी चरिश्तेदारी में मासी के सोमनाथ कॉलोनी में आए थे। आज सुबह करीब सुबह करीब दस बजे दोनों एक अन्य युवक के साथ नदी में नहाने चले गए। दोनों भाई नदी में नहाने के लिए सोमनाथेश्वर मंदिर के निकट नदी में कूद गए, जबकि तीसरा युवक नदी के किनारे पर खड़ा रहकर उन्हें देख रहा था। नदी में नहाने के लिए कूदे दोनों भाई जब काफी देर तक साथ गए तीसरे युवक को नजर नहीं आए तो वह चिल्लाकर स्थानीय लोगों से मदद मांगने लगा। उसकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों भाइयों की खोजबीन शुरू की और पुलिस को भी हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही बिना वक्त गंवाए मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों भाइयों को नदी से बाहर निकाला लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। दोनों चचेरे भाइयों की असामयिक मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।