IIT Roorkee mandi News : टिहरी के दिव्यांश बेलवाल का आईआईटी मंडी में हुआ चयन, वहीं हरीश भट्ट का प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी रुड़की में हुआ चयन, बिना कोचिंग के हासिल की सफलता…
IIT Roorkee mandi News : उत्तराखंड के होनहार युवा आज शिक्षा के क्षेत्र से लेकर खेलकूद के क्षेत्र समेत अन्य सभी क्षेत्रों में भी अपना विशेष योगदान दे रहे हैं। जो बेहद सराहनीय और प्रशंसा के काबिल है। इसके साथ ही प्रदेश के युवा अपनी मेहनत और समर्पण के बलबूते पर जेईई मेन जैसी कठिन परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर प्रतिष्ठित कॉलेजों और विश्वविद्यालय में प्रवेश पा रहे हैं जिनकी काबिलियत पर पूरे प्रदेश को गर्व होता है। इतना ही नहीं बल्कि ऐसे होनहार युवा अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में सफलता हासिल की हो आज हम आपको टिहरी जिले के दिव्यांश बेलवाल और हरीश भट्ट से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन आईआईटी मंडी व आईआईटी रुड़की में हुआ है। जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है।
यह भी पढ़िए: बधाई: रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी का IIT दिल्ली में चयन, 12वीं में रहे थे द्वितीय उत्तराखण्ड टापर
Divyansh belwal IIT tehri garhwal बता दें टिहरी जिले के चंबा ब्लॉक के ढूंगली गांव के निवासी दिव्यांश बेलवाल ने प्रतिष्ठित आईआईटी जैम परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 598 वीं रैंक हासिल कर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। जिसके चलते उनका चयन आईआईटी हिमाचल प्रदेश के मंडी में हुआ है और अब वह यहाँ से एमएससी मैथ्स में दाखिला लेंगे। दरअसल दिव्यांश ने एसआरटी परिसर बादशाहीथौल से बीएससी उत्तीर्ण करने के पश्चात यह सफलता हासिल की है। दिव्यांश के पिता टिहरी गढ़वाल दुग्ध संघ के अध्यक्ष और गांव के पूर्व प्रधान रह चुके हैं जबकि उनकी माता सुनीता बेलवाल गृहणी है।
बता दें टिहरी जिले के बौराडी क्षेत्र के निवासी हरीश भट्ट ने अखिल भारतीय स्तर पर गेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर आईआईटी रुड़की में प्रवेश पाया है। दरअसल हरीश ने कक्षा 12वीं तक की शिक्षा भागीरथी विद्या सरोवर बौराडी से उत्तीर्ण की इसके पश्चात उन्होंने पौड़ी जिले के घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग बीटेक की परीक्षा उत्कृष्ट श्रेणी के साथ उत्तीर्ण की और अब सेल्फ स्टडी के जरिए व बगैर कोचिंग के उन्होंने आईआईटी रुड़की में प्रवेश पाकर यह विशेष उपलब्धि हासिल की है। हरीश ने इस मुकाम को पाकर अपने पिता दिनेश प्रसाद भट्ट और माता हेमलता भट्ट का मान पूरे प्रदेश मे बढ़ाया है। वहीं हरीश की बहन लविका भट्ट भी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से चिकित्सा क्षेत्र में एमडी कर रही हैं। हरीश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने प्रधानाचार्य समेत अन्य शिक्षकों को दिया है।