मां पूर्णागिरि के दर्शन कर लौट रहे युवकों को कार ने मारी टक्कर फिर ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत
राज्य में सड़क दुर्घटनाओं द्वारा मचाया गया कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में दिन-प्रतिदिन लगातार सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है। राज्य का शायद ही कोई ऐसा इलाका हो जहां से सड़क हादसों की खबर नहीं सुनाई देती है। ऐसी ही एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर राज्य के उधमसिंह नगर जिले से आ रही है जहां मां पूर्णागिरी के दर्शन कर दो युवकों की बाइक को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिससे दोनों युवक अपनी बाइक सहित बीच रोड पर जा गिरे। इससे पहले की दोनों युवक संभल पाते उन्हें पीछे से आ रहे एक ट्रक ने बुरी तरह कुचल दिया जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। हादसे के बाद कार एवं ट्रक चालक मौका देखकर दुर्घटनास्थल से रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने कार और ट्रक को अपने कब्जे में लेकर फरार चालकों की तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के मुक्तेश्वर निवासी दो युवक भूपेंद्र सिंह पुत्र नारायण सिंह बिष्ट और रघुवर सिंह पुत्र दीवान सिंह बिष्ट अपने कुछ दोस्तों पंकज सिंह, अनिल सिंह, गोपाल सिंह और खीमराज सिंह के साथ मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए गए थे। रविवार देर रात को जैसे ही वह रूद्रपुर से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे तो उनके नैनीताल रोड स्थित पारले चौक के पास पहुंचने पर उनमें से भूपेंद्र और रघुवर की बाइक (यूके04वाई-4206) को सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने टक्टर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों दोस्त अपनी बाइक सहित छिटककर दूर जा गिरे। इससे पहले कि वह दोनों दोस्त संभल पाते बीच सड़क पर गिरे दोनों युवकों को पीछे से आ रहे एक दस टायरा ट्रक ने दोनों को बुरी तरह कुचल दिया जिससे दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। इंटर की पढ़ाई के बाद खेतीबाड़ी करने वाले दोनों युवकों की असामयिक मौत से उनके गांव में मातम पसर गया है। परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बताया गया है कि दोनों दोस्त अभी तक अविवाहित थे।
