अल्मोड़ा: पिता ने मजदूरी कर पढ़ाया बेटी भूमिका ने बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में हासिल किया 18वां स्थान
बता दें अल्मोड़ा जिले के GIC सुनौली की हाई स्कूल की छात्रा भूमिका भाकुनी ने विषम परिस्थितियों के बावजूद उत्तराखंड हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 95. 6% अंक हासिल कर प्रदेश भर में 18वां स्थान प्राप्त कर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। दरअसल भूमिका घर पर रोजाना तीन से चार घंटे पढ़ाई किया करती थी जिन्होंने बिना ट्यूशन लिए हिंदी विषय में 100 में से 100 गणित में 96 सामाजिक विषय में 97 विज्ञान में 97 अंग्रेजी में 88 अंक प्राप्त कर कुल 500 में से 478 अंक अर्जित किए हैं। भूमिका बताती है कि वह सेना में अधिकारी बनकर देश सेवा करना चाहती है जो रोजाना पैदल ही स्कूल की आवाजाही किया करती थी। भूमिका के पिता जयपाल सिंह मेहनत मजदूरी किया करते हैं जबकि भूमिका की माता ललिता देवी गृहणी है। भूमिका के पिता ने कई कष्ट झेले मगर बेटी की शिक्षा के साथ किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया जिसकी बदौलत आज भूमिका ने प्रदेश भर में उनका सिर गर्व से ऊंचा किया है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।