UK Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम से जुड़ा बड़ा अपडेट आया सामने..
UK Board Result 2024: उत्तराखंड के 10वीं तथा 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से बेहद जरूरी खबर सामने आ रही है। जी हां उत्तराखंड बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम की तिथि घोषित कर दी गई है। बता दें कि आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार कि हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट के परिणाम 30 अप्रैल, 2024 तक घोषित किए जाने की संभावना है। गौरतलब है कि उत्तराखंड बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 27 फरवरी से 16 मार्च तक किया गया था। जिसके बाद 27 मार्च से उत्तराखंड के 29 केंद्रों में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया जो 10 अप्रैल 2024 तक किया जाएगा ।
यह भी पढ़िए:बधाई: पहाड़ की 13 वर्षीय अंतरा ठाकुर ने उत्तीर्ण की ISRO की युविका परीक्षा
बताते चलें कि उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की एक लाख 13 हजार से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है। जिसमें हाईस्कूल में लगभग 6,90,564 और इंटरमीडिएट में 4,47,696 उत्तर पुस्तिकाएं शामिल हैं।हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राएं परीक्षा परिणाम देखने हेतु उत्तराखंड विद्यालयी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट यानी ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाकर यूके बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024/यूके बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक कर अपना रोल नंबर दर्ज कर परिणाम देख सकते हैं।