UKPSC AE-JE recruitment exam: एसआईटी की जांच में सामने आई थी परीक्षा में धांधली की बात, अब लोक सेवा आयोग ने निरस्त की उत्तराखंड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा 2021…
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां… उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने एक और भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया है। बता दें कि नकल में संलिप्त अभ्यर्थियों की सूची जारी करने के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने ‘उत्तराखंड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा 2021 को निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया है।
(UKPSC AE-JE recruitment exam)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पटवारी भर्ती में पेपर लीक की पुष्टि, आयोग ने रद्द की परीक्षा, अब दुबारा होगा पेपर
गौरतलब है कि बीते वर्ष यह परीक्षा 7 से 10 मई 2022 को आयोजित की गई थी। तदोपरांत 31 अगस्त को इस भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था। जिसके बाद आयोग द्वारा अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए गए थे परंतु हाल ही में एसआईटी की जांच में कई अभ्यर्थियों द्वारा अनुचित साधनों का प्रयोग करने एवं परीक्षा में धांधली की बात सामने आई थी। जिसके बाद आयोग की ओर से इस भर्ती परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। आयोग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि आगामी अप्रैल माह में जेई एई के पदों पर नए सिरे से विज्ञप्ति जारी की जाएगी। जिसके पश्चात अगस्त 2023 में इस भर्ती परीक्षा को पुनः आयोजित किया जाएगा, जिसमें नए अभ्यर्थी भी सम्मिलित हो सकेंगे।
(UKPSC AE-JE recruitment exam)
यह भी पढ़ें- STF उत्तराखंड द्वारा पेपर नकल माफिया सरगना और उसके साथी पर 25 -25 हजार का इनाम