Connect with us
Uttarakhand news: UKPSC Civil Judge Exam postponed check new schedule

उत्तराखण्ड

ध्यान दें: UKPSC ने स्थगित कर दी यह बड़ी परीक्षा नोटिस हुआ जारी……

UKPSC civil judge exam: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सिविल जज की परीक्षा को अनिश्चितकाल तक किया स्थगित

यदि आपने भी यूकेपीएससी की सिविल जज परीक्षा के लिए आवेदन भरा है तो यह खबर आपके लिए है।उत्तराखंड लोक सेवा आयोग यूकेपीएससी द्वारा सिविल जज परीक्षा के शेड्यूल को अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बता दे कि परीक्षा स्थगित होने की सूचना आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर नोटिस जारी कर दिया है। बताते चले कि उत्तराखंड सिविल जज मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकरण तथा परीक्षा शुल्क भुगतान प्रक्रिया 23 जून से 7 जुलाई तक आयोजित की थी। सिविल जज मुख्य परीक्षा- 2023 23 अगस्त से 26 अगस्त तक आयोजित की जानी थी।(UKPSC civil judge exam)

यह भी पढ़िए:नैनीताल: DM वंदना अधिकारियों पर भड़की बोली “बकवास अपनी कम करो”.देखें वीडियो

आयोग द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार सूचित किया जाता है कि उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा 2022 के अंतर्गत मुख्य परीक्षा दिनांक 23 अगस्त 2023 से प्रस्तावित की जानी थी।लेकिन उच्च न्यायालय, नैनीताल में दायर रिट याचिका संख्या 229/2023 (S/B) आदि के संबंध में निर्णय को आरक्षित रखा गया है। रिट याचिकाओं के पारित होने तक उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश मुख्य परीक्षा-2022 को स्थगित किया जा रहा है। आयोग द्वारा यह सूचना भी दी गई कि सिविल जज मुख्य परीक्षा का नया शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गई इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 16 रिक्तियों को भरना है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!