Connect with us
UKPSC PCS-J Main Exam

UTTARAKHAND GOVT JOBS

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की बड़ी परीक्षा होगी अगस्त में इस दिन से जारी होंगे एडमिट कार्ड…

UKPSC PCS-J Main Exam: उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा-2023 की मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तराखंड पीसीएस-जे मुख्य परीक्षा का आयोजन 23 अगस्त को किया जाएगा। जिसके प्रवेश पत्र जारी आठ अगस्त को जारी किए जाएंगे। आयोग द्वारा इस परीक्षा के नाम में भी आंशिक संशोधन किया गया है। बताते चले कि आयोग सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा-2023 का स्थानांतरण कर उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा-2022 कर दिया गया है। 30 अप्रैल को उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा-2022 संपन्न हुई थी। जिसका परिणाम 29 मई को जारी कर दिया गया था।(UKPSC PCS-J Main Exam)
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: होटल की नौकरी छोड़ संदीप नेगी ने की तैयारी पटवारी समेत पांच परीक्षाएं की उत्तीर्ण

जिसमे उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए अब मुख्य परीक्षा 23 अगस्त से 25 अगस्त के बीच आयोजित होगी। कंप्यूटर के आधारभूत ज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा आयोग के कार्यालय में 26 अगस्त को कराई जाएगी। जिसके प्रवेश पत्र आठ अगस्त को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।वही राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा लोवर पीसीएस की मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन के दौरान दावों से भिन्न पाए जाने पर 42 अभ्यर्थियों की एक सूची जारी की गई है। इस सूची में शामिल अभ्यर्थियों को वांछित अभिलेख आयोग के कार्यालय में तीन अगस्त तक भेजने अनिवार्य है।अभ्यर्थी इन अभिलेखो को ई-मेल के द्वारा भी आयोग को भेजने के अलावा प्रत्यावेदन के साथ अपने दावे की पुष्टि के लिए प्रमाण पत्र संलग्न करना भी अनिवार्य है।

More in UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!