UKPSC PCS Recruitment 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस पदों पर निकाली भर्ती
UKPSC PCS recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए एक और अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां… लम्बी जद्दोजहद के बाद आखिरकार उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसमें बताया गया है कि उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा, 2024 के अन्तर्गत विभिन्न विभागों में रिक्त 189 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसका विस्तृत विज्ञप्ति भी आयोग द्वारा बीते 14 मार्च को जारी कर दिया गया है। बताते चलें कि डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी समेत अन्य पदों पर कुल 189 रिक्तियां हैं। विज्ञप्ति जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इन पदों पर भर्ती होने के इच्छुक अभ्यर्थी आगामी 3 अप्रैल तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आन-लाइन आवेदन कर सकते हैं। जबकि आनलाइन आवेदन में संशोधन 9 अप्रैल से 18 अप्रैल तक किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Principal Vacancy 2024: उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने प्रधानाचार्य के 692 पदों पर निकाली भर्ती
आपको बता दें कि पीसीएस भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी करने को लेकर राज्य के युवा बीते कई सप्ताह से आंदोलनरत थे। जिसके लिए सोशल मीडिया पर पीसीएस भर्ती का विज्ञप्ति नहीं तो वोट नहीं की मुहिम भी युवाओं द्वारा चलाई जा रही थी। बताते चलें कि आयोग द्वारा करीब तीन वर्ष बाद उत्तराखंड पीसीएस की भर्ती निकाली गई है। इससे पूर्व में आयोग ने वर्ष 2021 में पीसीएस भर्ती का विज्ञप्ति जारी की थी, जिसकी चयन प्रक्रिया अभी तक गतिमान है। बीते फरवरी माह में ही इसकी मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया है तथा सफल अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन एवं साक्षात्कार परीक्षा होनी अभी शेष है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Nursing officer recruitment 2024: उत्तराखंड नर्सिंग अधिकारी के 1455 पदों पर निकली भर्ती.