Connect with us
UKSSSC latest update who is deewana sent exam peper to khalid Malik sister uttarakhand news today
Image : social media ( UKSSSC paper leak update)

UTTARAKHAND NEWS

UKSSSC paper leak: अब दीवाना पर अटकी निगाहें, इसी के नंबर से भेजा गया था पेपर

UKSSSC paper leak update: UKSSSC पेपर लीक प्रकरण पर जांच अब भी बाकी, दीवाना पर अटकी पुलिस की जांच, खालिद की बहनों के फोन मे मिला नम्बर, इसी से भेजे गए पेपर..

UKSSSC latest update who is deewana sent exam peper to khalid Malik sister uttarakhand news today: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय पेपर लीक प्रकरण में अभी तक मुख्य आरोपी खालिद मलिक उसकी बहन साबिया की गिरफ्तारी हो चुकी है। मगर लोगों का कहना है कि इस पूरे प्रकरण का मास्टरमाइंड कोई और ही है जिसकी जाँच होना अब भी बाकी है। वहीं पुलिस प्रशासन को दीवाना नाम से खालिद की बहन साबिया के फोन में एक नंबर सेव मिला है। हैरानी की बात तो यह है कि इसी से परीक्षा का प्रश्न पत्र और फोटो भेजा गया था।

यह भी पढ़े :UKSSSC paper leak: सवालों के घेरे में परीक्षा, मोबाइल प्रतिबंधित केंद्र से कैसे लीक हुआ पेपर

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक प्रकरण में जांच पड़ताल तेजी से चल रही है ,जिसके तहत अभी तक कई सारे आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। वही जांच में सामने आया है कि खालिद ने अपनी बहन हिना और साबिया को पहले ही निर्देश दिए थे की परीक्षा शुरू होते ही फोन पर इस नंबर को दीवाना नाम से सेव करना है। इतना ही नहीं बल्कि सेव नंबर से प्रश्न पत्र आएंगे और इन्हें प्रोफेसर सुमन तक पहुंचाना है।

दीवाना पर अटकी जाँच

बीते रविवार की सुबह 11:00 बजे जब परीक्षा शुरू हुई तो 11:35 बजे तीन पन्नों मे प्रश्न पत्र के फोटो साबिया के फोन पर पहुंचे और उसने तुरंत इन्हें सुमन को भेज दिया। सुमन ने 10 मिनट में 12 प्रश्नों को हल किया और जवाब वापस भेज दिए जिन्हें दीवाना नाम से सेव नंबर पर फॉरवर्ड किया गया। पूछताछ में हिना और साबिया ने स्वीकार करते हुए कहा कि उन्होंने दीवाना नाम से सेव नम्बर पर जवाबों को भेजा था। लेकिन यह नंबर किसका था इसका अभी तक कुछ सुराग नहीं लग पाया है। परीक्षा के बाद खालिद फोन लेकर फरार हो गया था जिसकी अब गिरफ्तारी हो चुकी है वही पूरा मामला दीवाना पर अटक गया है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!