Bobby Panwar News- IAS Meenakshi Sundaram: ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार पर लगाए जान से मार देने के गंभीर आरोप, बॉबी पंवार समेत 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, बॉबी पंवार ने रखा अपना पक्ष…..
Bobby Panwar News- IAS Meenakshi Sundaram: उत्तराखंड के बेरोजगार संघ अध्यक्ष बॉबी पंवार एक बार फिर से विवादों के घेरे में फंस चुके हैं। दरअसल ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने उन पर धमकाने के गंभीर आरोप लगाए हैं जिसके चलते बॉबी पंवार समेत तीन अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी ओर बॉबी पंवार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बे बुनियाद बताते हुए कहा कि उन्हें गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। वह मीनाक्षी सुंदरम के केबिन में उनसे किसी टेंडर को लेकर बात करने के लिए नहीं बल्कि MD यूपीसीएल के अनिल यादव के सेवा विस्तार की जानकारी जानने के लिए गए थे।
यह भी पढ़िए: पौड़ी गढ़वाल में भारी बवाल नाई ने युवती की अश्लील वीडियो फोटो की वायरल
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर उत्तराखंड सचिव ऊर्जा मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि बॉबी नाम का युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ ऊर्जा विभाग के टेंडर को अपने किसी जानकार के नाम पर करना चाहता था इसके लिए वे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम के सचिवालय स्थित कार्यालय में पहुंचे और मीनाक्षी सुंदरम पर टेंडर देने का दबाव बनाने लगे। जब मीनाक्षी सुंदरम ने टेंडर देने से इनकार किया तो बॉबी नाम के युवक ने जूता निकाल लिया और जान से मारने की धमकी देने लगे। इस दौरान मीनाक्षी सुंदरम ने युवकों के दुर्व्यवहार को देखते हुए तुरंत अपने निजी सचिवों को कमरे में बुलाया और निजी सचिवों से युवकों को कार्यालय से बाहर जाने के लिए कहा तभी इस दौरान वे निजी सचीवों के साथ भी धक्का मुक्की करने लगे। इस दौरान वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार और अपर निजी सचिव अनूप डंगवाल के साथ भी उन्होंने दुर्व्यवहार किया साथ ही जान से मारने के धमकी देते हुए गाली गलौज शुरू की। इस पूरी घटना पर आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम के वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह को लिखित शिकायत करते हुए मामले में मुकदमा दर्ज करने के लिए आग्रह किया था जिसके चलते तीनों युवकों के खिलाफ दुर्व्यवहार करते हुए गाली गलौज जान से मारने की धमकी, सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप मे धारा 115 (2), 352, 351 ( 3) , 121 (1), 132, 221 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने रखा अपना पक्ष (Bobby Panwar)
बता दें बीते बुधवार की देर शाम उत्तराखंड सचिवालय में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के केबिन में बॉबी कुमार के साथ हुई झड़प और कहासुनी को लेकर सुर्खियां सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है। इसी बीच आज गुरुवार की सुबह बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने फेसबुक पर लाइव आकर अपना पक्ष जनता के सामने रखते हुए कहा कि उनके द्वारा बुधवार को सचिवालय में मीनाक्षी सुंदरम से मुलाकात की गई इस दौरान वह किसी टेंडर के लिए नहीं बल्कि एक महीने पहले एमडी यूपीसीएल अनिल यादव के खिलाफ तमाम सबूत और एविडेंस के साथ उनके भ्रष्टाचार में लिप्त होने की शिकायत की बात करने गए थे। इतना ही नहीं बल्कि बॉबी पंवार ने आरोप लगाया कि उनकी शिकायत पर कार्यवाही ना करते हुए अभी कुछ ही दिन पहले एमडी यूपीसीएल अनिल यादव को सेवा विस्तार दे दिया गया है। इस दौरान जब उन्होंने मीनाक्षी सुंदरम से इस बारे में जानकारी जाननी चाहि व सेवा विस्तार के आदेश की कॉपी मांगी गई तो मीनाक्षी सुंदरम द्वारा गलत शब्दावली का प्रयोग करते हुए कहा गया कि प्रदेश में एक करोड़ 20 लाख लोग रहते हैं क्या हम हर किसी को सेवा विस्तार का आदेश देते फिरेंगे। वहीं बॉबी पंवार का कहना है कि उन पर झूठे आरोप लगाए गए हैं वह केवल भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार से जवाब जानना चाहते हैं और पहले भी वह भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठाते आए हैं। बॉबी पंवार का कहना है कि पुलिस पूरी मामले की जांच करें और मीनाक्षी सुंदरम के केबिन में लगे कैमरे में देखें कि वहां क्या हुआ था ।