Deputy SP challan chamoli: यूपी के डिप्टी एसपी को बिना नंबर प्लेट लाल-नीली बत्ती लगी कार को सड़क पर उड़ान भरकर रौब झाड़ना पड़ा भारी, चमोली पुलिस ने डीएसपी की निकाली हेकड़ी, कटा चालान….
Deputy SP challan chamoli:
उत्तराखंड मे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले उत्तरप्रदेश के एक डीएसपी को बिना नंबर प्लेट लाल नीली बत्ती लगी कार से सड़क पर उड़ान भरकर रौब झाड़ना भारी पड़ा है। दरअसल यह मामला आजकल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है जिसके चलते नियमों का पालन न करने वाले डीएसपी की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिस पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही है। वहीं यूपी के डीएसपी का चमोली पुलिस ने चालान किया है। यह पुलिस अधिकारियों के लिए एक अच्छा उदाहरण बन सकता है कि चाहें वे किसी भी पद पर हो लेकिन उन्हें भी आम जनता की तरह नियमों का पालन करते हुए कानून व्यवस्था का सम्मान करना चाहिए।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में कट गया आज 25हजार का चालान नाबालिक बेटे को स्कूटी देना पड़ा भारी
chamoli police challan news बता दें उत्तराखंड चारधाम यात्रा वाले जिलों मे यातायात में कोई रुकावट ना हो इसके लिए पुलिस द्वारा जगह- जगह पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखा जा सके। इसी दौरान बीते रोज चमोली जिले के गोपेश्वर में राष्ट्रीय राजमार्ग 107 पर जीरो बैंड के पास गोपेश्वर थाने के थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह चेकिंग कर रहे थे। तभी केदारनाथ धाम की ओर से आ रही एक लाल – नीली बत्ती लगी प्राइवेट कार को चेक करने के लिए रोका गया जिस पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी बल्कि काली फिल्म लगी हुई थी। थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने कार चालक से उनका परिचय पूछा तो कार चालक ने अपना परिचय देते हुए बताया कि वह यूपी के डिप्टी एसपी है और उन्होंने अपना आईडी कार्ड भी पुलिस को दिखाया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में घूमने के नाम पर खुले आम सैलानी पी रहे थे हुक्का पुलिस ने काटा चालान
बताया गया है कि जैसे ही थानाध्यक्ष ने चालान की कार्रवाई करने की बात कही तो खुद को डिप्टी एसपी बताने वाले शख्स ने थानाध्यक्ष के साथ बदतमीजी करते हुए रौब झाड़ना शुरू किया। इतना ही नहीं शख्स ने थानाध्यक्ष को धमकी भी दे डाली और उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की। मौके पर डिप्टी एसपी का तमाशा देख लोगों की भीड़ जमा हो गई इसके बाद थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने कार का चालान करते हुए लाल पीली बत्ती हटाने की हिदायत दी। इसके पश्चात कार चालक ने बत्ती हटाई और चोपता की तरफ रवाना हो गया।