aadhar card update 2023: आधार अपडेट करने वालों के लिए आई खुशखबरी, बढ़ चुकी है फिर से आधार अपडेट की डेट, फ्री में कर सकेंगे अब इस डेट तक आधार अपडेट….
aadhar card update 2023
अगर आप किसी कारणवश अभी तक भी अपना आधार अपडेट नही कर पाए तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है।दअरसल , हाल में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार कार्ड यूजर्स को एक बार फिर फ्री आधार अपडेट के लिए मौका देते हुए इसकी तारीख 3 महीनों के लिए और बढ़ा दिया है। आपको बता दे आधार कार्ड प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक जरूरी दस्तावेज में से एक है और इसका अपडेट रहना जरूरी है मगर कई लोग ऐसे हैं जिनके आधार कार्ड में नाम, पता, मोबाइल नंबर तथा जन्मतिथि में कुछ ना कुछ गलतियां हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए UIDAI अपने ग्राहकों के लिए फ्री में आधार अपडेट की सुविधा लाया था यह सुविधा 15 मार्च से शुरू की गई थी जो कि सिर्फ 3 महीने के लिए थी। फिर आमजन की समस्या को देखते हुए आधार ने अपने ग्राहकों के लिए इसकी अंतिम तारीख पुनः एक बार 15 सितंबर किया था मगर कई लोग इससे फिर भी वंचित रह गए। इसीलिए आम जन की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आधार ने पुनः एक बार फिर इसकी अंतिम तारीख बढ़ाते हुए 15 दिसंबर कर दिया है। अतः जिस किसी का भी आधार अपडेट नहीं है और उनके आधार में नाम, पता, जन्मतिथि को लेकर किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि है तो वह ऑनलाइन अपने आधार में UIDAI के दिये इस अंतिम डेट यानी कि 15 दिसंबर तक संशोधिकरण फ्री में करवा सकते हैं।
(aadhar card update 2023)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने प्रदेश के सभी जिलों को दिवाली से पहले दी बड़ी सौगात…
वैसे आमतौर पर UIDAI इन त्रुटियों को ठीक करवाने के लिए ग्राहकों से ₹50 का शुल्क लेता है मगर फिलहाल यह सुविधा फ्री है और आप इसे 14 दिसंबर तक फ्री में कर सकते हैं। वही जिन लोगों का आधार 10 साल पहले बन गया है और अभी तक अपने आधार में हुए कोई भी त्रुटि नहीं सुधार पाए हैं तो वह भी UIDAI के इस अंतिम डेट तक फ्री में अपने आधार में हुए किसी भी प्रकार के त्रुटियों को सुधार सकते हैं। ध्यान रहे आधार अपडेट की की यह फ्री सुविधा केवल ऑनलाइन मोड पर मुक्त है लेकिन अगर आप अपने आधार अपडेट के लिए आधार के किसी भी ऑफलाइन ऑफिस में जाते हैं तो वहां आपको किसी न किसी प्रकार का शुल्क आवश्यक भुगतान करना पड़ेगा। यूआईडीएआई ने सभी से अपील करते हुए कहा है कि आधार एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है अतः यह सभी के लिए जरूरी सूचना है कि अपना आधार MyAadhaar पोर्टल पर या आधिकारिक आधार वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाकर अवश्य अपडेट कर ले।
(aadhar card update 2023)
यह भी पढ़ें- Good News: उत्तराखंड सरकार ने दिवाली से पहले दी प्रदेश के युवकों को बड़ी सौगात
क्यों जरूरी है आधार अपडेट करवाना (Why is it necessary to update Aadhar)
आज आधार कार्ड हर नागरिक के लिए जरूरी दस्तावेज है। साथ ही यह एक महत्वपूर्ण पहचान प्रमाणों में से भी एक है। आज लगभग सभी निजी और सरकारी कामों के लिए इसकी सबसे पहले जरूरत पड़ती है। चाहे बैंक में अकाउंट खुलवाना हो या फिर किसी सरकारी योजना का लाभ लेना या चाहे किसी भी प्रकार का बैंक एकाउंट खुलवाना हो लगभग हर जगह आधार नंबर की मांग की जाती है। ऐसे में आधार अपडेट कराना बेहद जरूरी है। अतः आप UIDAI द्वारा दी गयी इस अंतिम डेट 15 दिसंबर तक आधार की फ्री अपडेट सुविधा का लाभ लेकर अपना आधार अवश्य अपडेट करें।
(aadhar card update 2023)