खूशखबरी: उत्तराखंड उपनल कर्मचारियों के वेतन में की बढ़ोत्तरी आदेश हुआ जारी….
UPNL Salary increase: सरकार ने उपनल कर्मचारियों को दिया वेतन में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी का तोहफा
UPNL Salary increase: उत्तराखंड के उपनल कर्मचारियों को प्रदेश सरकार ने एक बड़ी सौगात दी है जी हां लम्बे समय से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि प्रदेश के 25 हजार उपनल कर्मचारियों का 10 प्रतिशत मानदेय बढ़ा दिया गया है। वित्त विभाग से इसकी मंजूरी मिलने के बाद आज शासन ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं। आपको बता दें कि प्रदेश के उपनल कर्मचारी पिछले लम्बे समय से प्रत्येक वर्ष 20 प्रतिशत मानदेय बढ़ाने सहित कई मांगों पर अमल की मांग कर रहे थे। जिसके चलते लंबित मांगों को लेकर कर्मचारी बीते दिन आठ दिन कार्यबहिष्कार पर रहे।
सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में जो एसएलपी दाखिल की गई है, उसे वापस लेकर हाईकोर्ट के आदेश पर अमल किया जाए। किसी भी उपनल कर्मचारी की सेवा समाप्त न की जाए। उपनल थंकर्मचारी की मौत पर मृतक आश्रितों को नौकरी दी जाए। इस मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी से 10 प्रतिशत मानदेय बढ़ाने एवं अन्य मांगों के लिए समिति गठित करने के आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने आंदोलन स्थगित किया था।
यह भी पढ़िए: खुशखबरी: उत्तराखंड सरकारी विभागों के संविदा कर्मचारी होंगे नियमित हाईकोर्ट ने दिया फैसला
उपनल कर्मचारियों की निम्नलिखित मांगें थी:
कर्मचारियों की मांग के अंतर्गत किसी भी उपनल कर्मचारी की सेवा समाप्त न की जाए। उपनल कर्मचारी की निधन पर मृतक आश्रितों को नौकरी दी जाए। इस मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी से 10 प्रतिशत मानदेय श्री बढ़ाने एवं अन्य मांगों के लिए समिति गठित करने के आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने आंदोलन स्थगित किया था।