मार्च में गैरसैंण के भराड़ीसैंण में किया जाएगा तीन दिवसीय बजट सत्र का आयोजन
uttarakhand: कैबिनेट की बैठक में 13 प्रस्तावों में से दस पर लगी मुहर, गैरसैंण में आयोजित होगा बजट सत्र..
उत्तराखण्ड(uttarakhand) विधानसभा का बजट सत्र अगले महीने मार्च में गैरसैंण में आयोजित किया जाएगा। आज बुधवार को देहरादून में सम्पन्न हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके साथ ही 9 अन्य प्रस्तावों पर भी कैबिनेट की मुहर लगी। उत्तराखण्ड(uttarakhand) सरकार के शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में उत्तराखंड विधानसभा का तीन दिवसीय बजट सत्र आगामी 3 मार्च से 6 मार्च तक भराड़ीसैंण में कराने के प्रस्ताव पर मोहर लगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस बैठक में रखे गए कुल 13 प्रस्तावों में से दस प्रस्तावों को मंजूरी दी गई जिनमें विधिक सेवा प्राधिकरण में आंशिक संशोधन, उत्तराखंड निःशुल्क अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियमावली में संशोधन राज्य विश्व विद्यालय विधेयक 2020 के अध्ययन के लिए कैबिनेट की सब कमेटी का गठन करने के साथ-साथ देहरादून-मसूरी विकास प्राधिकरण में 78 पदों को भी इस बैठक मंजूरी प्रदान की गई। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद अधिनयम 1995 में आंशिक संशोधन करते हुए इसका नाम अब उत्तराखंड राज्य उच्च शिक्षा परिषद अधिनयम 1995 किया गया। बताया गया है इस परिषद के अध्यक्ष उच्च शिक्षा मंत्री होंगे। कैबिनेट बैठक में एक अहम निर्णय लेते हुए कक्षा 5 और 8 में फेल होने वाले छात्रों को दुबारा परीक्षा का मौका देने फैसला भी लिया है अर्थात फेल छात्र-छात्राओं को पास होने के लिए दो महीने के भीतर दोबारा एक अवसर दिया जाएगा। निजी पट्टे के खनन पर सरकार की जगह खनन की स्वीकृति देने का अधिकार भी अब जिलाधिकारियों को दे दिया गया है। विदित हो कि 2019 में सरकार के द्वारा गैरसैंण में किसी भी विधानसभा सत्र का आयोजन नहीं किया गया था।
यह भी पढ़ें- पत्नी बीमार होकर पहुंची अस्पताल, सरकार को अभी तक नहीं आया लापता जवान राजेंद्र का ख्याल