UK Board Result 2025: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी..
UK Board Result 2025: बता दें उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं बीते 21 फरवरी से शुरू हो चुकी है जिसमे करीब 2 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए। इतना ही नहीं बल्कि यह परीक्षाएं 11 मार्च तक चलने वाली है जो एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई है। इसी बीच बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि आगामी 20 अप्रैल को परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी हो सकता है। जिसे ऑफिशियल वेबसाइट uaresults.nic.in और ubse. Uk. Gov. In पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार इन्ही वेबसाइट से अपना स्कोर कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसके लिए क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा। आपको जानकारी देते चलें पिछले साल 30 अप्रैल को उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी किया गया था। जबकि 27 फरवरी से 16 मार्च तक परीक्षाएं आयोजित की गई थी जिसमें कुल ढाई लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षाएं दी थी।
ऐसे करें रिजल्ट चेक(UK board result check)
1- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले परीक्षार्थियों को उत्तराखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाना होगा ।
2- इसके बाद परीक्षार्थियों को रिजल्ट से जुड़ा लिंक मिल जाएगा जिस पर उन्हें क्लिक करना होगा। फिर सामने एक विंडो खुलेगी जहां पर परीक्षार्थियों को अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करना होगा।
3- इसके बाद रिजल्ट परीक्षार्थियों की स्क्रीन पर खुल जाएगा जिसका वे प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।