Uttarakhand Cabinet Reshuffle News: उत्तराखंड की कैबिनेट में शामिल होने जा रहे चार नए चेहरे, दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी… Uttarakhand Cabinet Reshuffle News: उत्तराखंड में कुछ नेताओं के विवादित बयानों के कारण प्रदेश की जनता में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है जो अभी तक शांत नहीं हुआ है वहीं लोगों का कहना है कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को पद से निष्कासित किया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने पहाड़ी लोगों की जन भावनाओं को ठेस पहुंचाया है जिसके चलते उनका लगातार विरोध हो रहा है। वहीं बीते गुरुवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरकाशी दौरे पर पहुंचे थे जहां पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण बातों पर जोर दिया। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा खत्म होते ही अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली चले गए हैं जिसके तहत अब जल्द ही कैबिनेट में बदलाव देखने को मिल सकता है। यह भी पढ़े :Uttarakhand News: उत्तराखंड में हो सकता कैबिनेट विस्तार दो मंत्रियों के नाम पर मंथन….
बता दें उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल की चर्चाएं फिर से तेज हो गई है क्योंकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीते गुरुवार को दिल्ली पहुंचे हैं जिसके चलते उनके इस दौरे को मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल राजनीति गलियारों में चर्चा है की मंत्रिमंडल में चार रिक्त स्थानों को भरा जाना है जिसके लिए कुछ मंत्रियों को बदला जा सकता है। गौर हो कि इस बात का संकेत पहले ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट हाल में दे चुके है । आपको बता दें कि उत्तराखंड में यह राजनीतिक हलचल पिछले माह संपन्न हुई विधानसभा के बजट सत्र से ही देखने को मिल रही है। इसी बजट सत्र के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का प्रकरण के प्रकरण की चिंगारी ने भी तूल पकड़ा था जिसकी आग की लपटे अभी भी शांत नहीं हुई है। इसके बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से भी जोड़ा जा रहा है। बताते चलें वर्ष 2022 मे जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बने थे तो उस समय तीन मंत्री पद रिक्त रखे गए। इसके बाद कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन से एक स्थान खाली हो गया और वर्तमान में मुख्यमंत्री के अलावा कुल 7 मंत्री है। कई बार चर्चाओं के बावजूद अलग-अलग कारणों से मंत्रिमंडल का विस्तार टलता आ रहा है लेकिन प्रेमचंद अग्रवाल के नाम से जुड़ा विवाद राजनीतिक माहौल को गर्मा गया। इसके बाद से मंत्रिमंडल विस्तार के मामले ने तूल पकड़ लिया है। कहा जा रहा है कि 2 से लेकर चार मंत्री बदले जा सकते हैं अगर ऐसा होता है तो इस स्थिति में 6 से लेकर 8 नए चेहरों को मंत्रिमंडल में अवसर मिल सकता है। बताते चले हरिद्वार पिथौरागढ़ बागेश्वर नैनीताल चमोली रुद्रप्रयाग उत्तरकाशी जिले से कोई मंत्री नहीं है ऐसे में आशंका जताई जा रही है की दो चेहरे गढ़वाल और दो कुमाऊं से हो सकते हैं।