Connect with us
Uttarakhand news: Uttarakhand covid Curfew extended up to 29 june market opening time also change

उत्तराखण्ड

बड़ी खबर: उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू को 29 जून तक बढ़ाया गया, बाजार खुलने के साथ इनमें मिली छूट

उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू को 29 जून तक बढ़ाया गया, बाजार खुलने के दिनों में हुआ बड़ा बदलाव

उत्तराखंड(Uttarakhand) में लागू कोविड कर्फ्यू की अवधि 22 जून को सुबह छह बजे समाप्त हो रही है। अगर बात करें राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों की तो अब काफी कम मामलें सामने आ रहे हैं। जिसके चलते कर्फ्यू में ढील देने की मांग लगातार उठ रही है। हालांकि, सरकार फिलहाल कर्फ्यू हटाने के मूड में नहीं है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उत्तराखंड में लागू कोविड कर्फ्यू(Covid Curfew) को और अधिक रियायत के साथ एक हफ्ते आगे बढ़ाया गया है। अब कर्फ्यू 29 जून सुबह छह बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान बार और होटलों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी गई है। सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के अनुसार, बाजार तीन दिन की बजाय पांच दिन खुलने की रियायत दी गई है। इस कड़ी में बाजारों को हफ्ते में पांच दिन सुबह आठ से शाम पांच बजे तक खोलने की छूट दी गई है। वहीं, सरकारी कार्यालय भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!