Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: Uttarakhand government transfers 11 IAS officers, change district magistrates of five districts.

उत्तराखण्ड

देहरादून

उत्तराखंड शासन ने किए 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले, क‌ई जिलों के जिलाधिकारी भी बदलें

उत्तराखण्ड (Uttarakhand) शासन ने किए पांच जिलाधिकारियों सहित 11 आईएएस अधिकारियों (IAS Officers) के तबादले (Transfer), आईएएस सविन बंसल और आईएएस नितिन सिंह भदौरिया को शासन स्तर पर मिली बड़ी जिम्मेदारी..

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून से आ रही है जहां उत्तराखंड (Uttarakhand) शासन ने बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारियों (IAS Officers) के तबादले (Transfer) कर दिए हैं। इन आईएएस अधिकारियों में क‌ई जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल है। जिनमें अल्मोड़ा के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, चम्पावत के जिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण पाण्डेय, नैनीताल के जिलाधिकारी सविन बंसल, पौड़ी गढ़वाल के जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्यांल एवं पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे सम्मिलित हैं। शासन द्वारा जारी तबादला सूची में बताया गया है कि पौड़ी गढ़वाल के वर्तमान जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्यांल जहां अब नैनीताल जिले की जिम्मेदारी संभालेंगे वहीं नैनीताल जिले के वर्तमान जिलाधिकारी सविन बंसल को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के अपर सचिव की जिम्मेदारी के साथ ही एन•एच•एम• का आयुक्त बनाया गया है। इसके अलावा पिथौरागढ़ के वर्तमान जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे अब पौड़ी गढ़वाल जिले की कमान संभालेंगे। चम्पावत जिले के वर्तमान जिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण पाण्डेय को अल्मोड़ा जिले की जिम्मेदारी दी गई है जबकि अल्मोड़ा के वर्तमान जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को विद्यालयी शिक्षा विभाग का अपर सचिव एवं महानिदेशक बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : डीएम मंगेश घिल्डियाल का हुआ तबादला साथ ही सौंपी गई बहुत बड़ी जिम्मेदारी

राज्य के प्रभारी सचिव भूूूूूपाल सिंह मनराल द्वारा सोमवार को जारी तबादला सूची के अनुसार उत्तराखंड शासन ने 11 आईएएस अधिकारियों एवं एक पीसीएस अधिकारी के कार्यभार में भारी फेरबदल कर दिया है। पांच जिलाधिकारियों के अलावा इस तबादला सूची में आईएएस आर• मीनाक्षी सुंदरम, आईएएस विनीत तोमर, आईएएस सोनिका, आईएएस आनंद स्वरूप, आईएएस सौरभ गहरवार, आईएएस अनुराधा पाल एवं पीसीएस अधिकारी देव कृष्ण तिवारी शामिल हैं। इनमें आईएएस अनुराधा पाल, जो अब तक देहरादून के डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी संभाल रही थी, को पिथौरागढ़ जिले का नया मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है जबकि पिथौरागढ़ जिले के वर्तमान मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवार को हरिद्वार जिले के मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। वर्तमान में लघु एवं मध्यम उद्योग‌ के अपर सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस अधिकारी आनंद स्वरूप को पिथौरागढ़ जिले का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है तथा लघु एवं मध्यम उद्योग‌ के अपर सचिव की जिम्मेदारी पीसीएस अधिकारी देव कृष्ण तिवारी को दी गई है, जो अब तक पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के अपर सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इसके अतिरिक्त आईएएस सोनिका से जहां एन•एच•एम के मिशन निदेशक का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है वहीं आईएएस आर• मीनाक्षी सुंदरम से भी विद्यालयी शिक्षा के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग की डीएम वंदना सिंह चौहान का शासन स्तर पर तबादला, मिलेगी न‌ई जिम्मेदारी…

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top