Connect with us
Kashipur leopard video uttarakhand

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: कुत्ते से भिड़ना तेंदुए को पड़ा भारी पीठ पर चढ़कर कुत्ते ने की सवारी देखें वीडियो

उत्तराखंड से आप अधिकतर तेंदुए के हमले की खबरें तो सुनते ही होंगे लेकिन आज उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर के कुंडा क्षेत्र से एक ऐसी वीडियो सामने आ रही है जो वाकई बेहद चौंकाने वाली है। आईए आपको पूरे मामले से अवगत कराते हैं। दरअसल काशीपुर के कुंडा इलाके में कुत्ते का शिकार करने के लिए उसका पीछा करना तेंदुए को भारी पड़ गया। आलम ये था कि कुत्ता आगे आगे और तेंदुआ उसके पीछे तेज रफ्तार से दौड़ रहा था।

इस भागमभाग में कुत्ता जान बचाना चाहता था और गुलदार उसे पकड़ कर अपना निवाला बनाना चाहता था। अभी दोनों में भागम भाग मची ही थी कि अचानक बीच में बोरवेल यानि बड़ा कुआं आ गया। फिर क्या था कुत्ते की रफ्तारल पर ब्रेक ना लग सका और कुत्ता सीधे बोरवेल में जा गिरा। गजब तो तब हुआ जब गुलदार भी खुद की रफ्तार पर काबू ना पा सका और वो भी बोरवेल में जा गिरा। जी हां अब हालात ऐसे की शिकारी और शिकार दोनों ही बोरवेल में जा गिरे दोनों एक साथ मौजूद थे लेकिन अब दोनों अपनी अपनी जान बचाने की जद्दोजहद मैं लग गए । तेंदुए और कुत्ते कि ये वीडियो वाकई जीवन की एक बड़ी सच्चाई से रूबरू करा रही है कि जब अपनी जान पर आ पड़ती है तो फिर उसके सामने दुनिया की हर चीज छोटी है।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!