उत्तराखंड सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब शाम सात बजे तक खुलेंगी बाजार (uttarakhand market)..
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून से आ रही है जहां मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उच्चाधिकारियों के साथ हुई बैठक में बाजारों (uttarakhand market) को सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक खोलने का निर्णय लिया है। जी हां.. मुख्यमंत्री के इस फैसले के बाद शुक्रवार से उत्तराखंड के बाजार सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक खुलेंगे। इससे न सिर्फ ग्राहकों को राहत मिलेगी और उन्हें भरी दोपहरी में बाजार नहीं जाना पड़ेगा वहीं व्यापारियों को भी तीन घंटे अधिक दुकान खोलने का मौका मिलेगा, जिसका असर निश्चित ही उनकी आमदनी पर भी पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कोरोना महामारी के सम्बंध में उच्चाधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया। बता दें कि उत्तराखंड में अभी तक बाजार (uttarakhand market) खुलने का समय सात बजे से शाम के चार बजे तक ही था, जिसे उत्तराखण्ड सरकार ने लाॅकडाउन-3 के दौरान बढ़ाया था। इससे पहले राज्य में केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें दोपहर एक बजे तक खुलती थी।
जिलाधिकारियों के निर्देश के बाद लागू होगी यह व्यवस्था, आज शाम से ही हो सकती है लागू :-
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरुवार शाम आयोजित हुई बैठक में कहा कि आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जरूरी है कि राज्य में बाजार खुलने के समय को बढ़ाया जाए। बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को शाम सात बजे तक बाजार खुलवाने के निर्देश भी दिए। बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न जनपदों में भिन्न-भिन्न कोरोना की स्थिति को देखते हुए जिलों में सरकार के आदेशों को लागू करने की सारी जिम्मेदारी जिलाधिकारियों को दी गई है ताकि वो अपने जिले की कोरोना स्थिति को ध्यान में रखकर फैसला ले सके और सक्रमंण पर काबू पाया जा सके। इसी कारण जिलाधिकारियों के निर्देश के बाद यह व्यवस्था भी जिलों में लागू हो पाएगी, आज दोपहर तक जिलाधिकारियों की ओर से इस संदर्भ में आदेश जारी किए जा सकते हैं, जिसके बाद आज शाम से ही दुकानें सात बजे तक खुलेंगी। इसके साथ ही राज्य में अब नाइट कर्फ्यू भी केन्द्र सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों की तरह शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक लागू होगा।