उत्तराखंड: बारात की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त तीन महिलाओं की गई जिंदगी….
By
Uttarakhand marriage Car accident: उधम सिंह नगर में दर्दनाक हादसे का शिकार हुई कार, तीन महिलाओ की मौके पर हुई मौत
Uttarakhand marriage Car accident: उत्तराखंड मे दर्दनाक सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। आए दिन उत्तराखंड के किसी ना किसी कोने से सड़क हादसे की खबर सुनने को मिलती रहती है अभी एक ऐसी ही दर्दनाक हादसे की खबर उधम सिंह नगर के हरिपुर से सामने आ रही है जहां शक्तिफार्म से बारातियों को लेकर जा रही कार पूरनपुर पीलीभीत स्थित हरिपुर के जंगल में अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें तीन महिलाओ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक समेत सात अन्य लोग घायल हो गए ।
अभी तक मिली जानकारी अनुसार उत्तराखंड के थाना सितारगंज के गांव शक्ति फार्म बैकुंठपुर निवासी दीपांकर सरकार के बेटे की बारात ग्राम पंचायत चंदिया हजारा के गांव राहुलनगर में अनीता पत्नी कृष्णा पद के घर जा रही थी। बीते रात करीब नौ बजे बारातियों से भरी कार हरिपुर के जंगल के पास पहुंची तो सामने से आ रही स्कूटी को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में जा गिरी और कई बार पलटने के बाद एक पेड़ से जा टकराई। जिससे मौके पर तीन महिलाओं की मौत हो गई वह अन्य लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तथा सभी घायलों को तुरंत सीएचसी पीलीभीत में भर्ती कराया जहां घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। वहीं तीनों महिलाओं की मौत की खबर के बाद से शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
हादसे के मृतको की सूची कुछ इस प्रकार है।
रेणुका रानी (70 वर्ष)
कंचन सरकार (64 वर्ष)
विशाखा मंडल(65 वर्ष)
मृतका रेणुका रानी दूल्हे की सगी नानी तथा कंचन सरकार वह विशाखा मंडल दूल्हे की दादी थी।
घायलों की सूची
नारायण प्रमाणिक(30 वर्ष)
गणेश मंडल(21 वर्ष)
निहाल मुखर्जी(19 वर्ष)
गोविंद(42 वर्ष)
दीपांकर मंडल( 17 वर्ष)
उमेश सरकार(20 वर्ष)
मनीष मंडल(14 वर्ष)