uttarakhand marriage : भारी बर्फबारी से हुए रास्ते बंद , दूल्हे को बारात समेत पैदल चलकर जाना पड़ा दुल्हन के घर…
उत्तराखण्ड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मौसम के पलटी मारने से जहां एक बार फिर देवभूमि उत्तराखंड की हसीनवादियां बर्फ से लदलद होकर अपनी चमक बिखेर रही है और पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं वहीं दूसरी ओर बारीश और बर्फबारी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। स्थानीय लोग फिर परेशानियों से घिर गए हैं। ताज़ा मामला राज्य के चमोली जिले का है जहां भारी बर्फबारी के कारण सड़क मार्ग बंद होने से एक बारात को दूल्हे सहित 4 किमी पैदल चलकर दुल्हन के घर पहुंचना पड़ा। राज्य की इस बारात(uttarakhand marriage) में छातें ओढ़े हुए दूल्हे और बारातियों की ये तस्वीरें देखने में भले ही सुन्दर लग रही हो लेकिन इसके पीछे हाड़ कंपकंपाती ठंड और ठंडी हवाओं में 4 किमी चलने का दर्द भी छुपा है। जो भी हो इस बर्फबारी ने उस बारात को यादगार जरूर बना दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: चार साल पहले तक भीख मांगती थी चांदनी, अब मुख्य अतिथि बन बयां की अपनी दास्तां
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के चमोली जिले में बीते बुधवार से लगातार हो रही बर्फबारी से कई सड़क मार्ग अवरूद्ध है। बारिश और बर्फबारी ने स्थानीय लोगों की दुश्वारियों को बढ़ा दिया है। इसका सामना बृहस्पतिवार को दूल्हे सहित एक बारात को भी करना पड़ा। दरअसल हुआ यूं कि गुरुवार सुबह बारात को चमोली जिले के बिरजा गांव के लिए प्रस्थान करना था। लेकिन भारी बर्फबारी से दूल्हे के घर से दुल्हन के घर तक के सभी मार्ग बर्फ की मोटी-मोटी चादर ओढ़े हुए थे। जिस कारण किसी भी वाहन से जाना संभव नहीं था। दूल्हे ने इस मजबूरी को समझते हुए दुल्हन के घर के लिए बारात सहित पैदल ही प्रस्थान कर दिया। दुल्हन के घर की 4 किमी की दूरी एक हाथ से छतरी ओढ़े और दूसरे हाथ से खुद को गिरने से बचाते हुए दूल्हे सहित बारातियों ने जैसे तैसे पूरी की। जब वह दुल्हन के घर पहुंचे तो उनका ठंड से बुरा हाल था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन सभी की हाथ की उंगलियां भी काम नहीं कर रही थी।