Uttarakhand MBBS College: उत्तराखंड सरकार ने एमबीबीएस के छात्रों को दी बड़ी सौगात हिंदी मीडियम से कर सकेंगे एमबीबीएस की पढ़ाई
उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजो से एमबीबीएस करने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां अब मध्य प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजो में भी छात्र एमबीबीएस के कोर्स की पढ़ाई हिंदी मीडियम से कर सकेंगे। इसके लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। ऐसा नियम लागू होने से एमबीबीएस का कोर्स कर रहे उन सभी छात्रों को लाभ होगा जिसने अपनी स्कूली शिक्षा हिंदी मीडियम से पूर्ण की है। बता दे कि हिंदी मीडियम से शिक्षा पूर्ण करने वाले छात्रों को एमबीबीएस की पढ़ाई अंग्रेजी भाषा मे करने पर काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बताते चलें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा इस महीने के अंत तक इस कोर्स को लॉन्च किया जा सकता हैं।राज्य सूचना विभाग की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार, एमबीबीएस में हिन्दी मीडियम से पढ़ाई कराने की सारी तैयारियां पूर्ण हो गई है। कोर्स लॉन्च होने के पश्चात मध्य प्रदेश के बाद उत्तराखंड हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई कराने वाला देश का दूसरा राज्य बन जाएगा।(Uttarakhand MBBS College)
यह भी पढ़िए :उत्तराखण्ड में फिर महंगी हुई बिजली, बढ़ेगा उपभोक्ताओं की जेबों का बोझ…
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, इस हिंदी पाठ्यक्रम को उत्तराखंड के चिकित्सा शिक्षा विभाग की 4 सदस्यीय समिति के द्वारा गहन अध्ययन के बाद लागू किया जा रहा है। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के अनुसार केंद्रीय मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही के वे उत्तराखंड आकर दोनों कार्यक्रमों (उधम सिंह नगर एम्स सैटेलाइट सेंटर के “भूमि पूजन” और हिंदी एमबीबीएस पाठ्यक्रम के शुभारंभ)मे उपस्थित होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एमबीबीएस का कोर्स हिंदी माध्यम से होने पर यह उन छात्रों के लिए एक बड़ा उपहार होगा जो हिंदी माध्यम स्कूलों से आए हैं। राज्य स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि एम्स सैटेलाइट सेंटर से पूरे कुमाऊं मंडल के लोगों को फायदा होगा कथा राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था भी मजबूत होगी। उत्तराखंड में वर्तमान मे 700 सीटों वाले पांच सरकारी मेडिकल कॉलेज तथा 450 सीटों वाले तीन निजी मेडिकल कॉलेज हैं।