उत्तराखण्ड (Uttarakhand News) : राज्यमंत्री प्रकाश चन्द्र हरबोला की कार हुई सड़क हादसे (car accdent) का शिकार
Uttarakhand News: उत्तराखण्ड में सड़क हादसों (uttarakhand road accident) ने समूचे प्रदेश में कोहराम मचा के रखा है। ऐसी ही एक सड़क हादसे का शिकार हुए हैं प्रदेश के एक राज्यमंत्री। बता दें कि उत्तराखण्ड सरकार में राज्यमंत्री प्रकाश चन्द्र हरबोला की कार आज दोपहर को उस समय दुर्घटना (car accident) का शिकार हो गई जब राज्यमंत्री दिल्ली से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे। वो तो गनीमत रही कि हादसे में राज्यमंत्री को कोई चोट नहीं आई परन्तु उनके ड्राइवर सहित कार में सवार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। बताया गया है कि हादसा पीछे से आ रही एक कार द्वारा ओवरटेक करने के चक्कर में उस समय हुआ जब कार ने मंत्री की कार को टक्कर मारी थी। जिससे मंत्री की कार अनियंत्रित होकर हाइवे पर बने डिवाइडर पर चढ़ गई। इस दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक से भी मंत्री की कार की दुबारा टक्कर हो गई। हादसे के बाद आरोपी कार चालक घटनास्थल से फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड सरकार में राज्यमंत्री प्रकाश चन्द्र हरबोला आज बुधवार को दिल्ली से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-9 पर जैसे ही मंत्री की कार उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद के बाबूगढ़ क्षेत्रांर्गत पहुंची तो पीछे से आ रही एक स्लेटी रंग की कार ने ओवरटेक करने के चक्कर में उसे जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे कार अनियंत्रित हो गई और पूरी तरह घूमकर हाइवे के बीच में बने डिवाइडर पर चढ़ गई। इस दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक से भी मंत्री की कार की जबरदस्त टक्कर हुई। हादसे में राज्यमंत्री हरबोला तो बाल-बाल बच गए परन्तु उनके ड्राइवर सहित कार में बैठे सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। हादसे की सूचना पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची हापुड़ पुलिस ने मंत्री की कार को हाइवे से हटाया। हापुड़ पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है।