Uttarakhand Monsoon 2025: उत्तराखंड में 15 से 20 जून तक पहुंच सकता है मानसून , प्री मानसून की बारिश से मिली कुछ हद तक गर्मी से राहत, हरिद्वार ,देहरादून में दोगुनी वर्षा की गई दर्ज..
Uttarakhand Monsoon 2025 : उत्तराखंड में इन दिनों मौसम साफ बना हुआ है जिसके चलते मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी पड़ रही है जबकि पर्वतीय इलाकों में दिन भर चटक धूप खिल रही है और शाम के समय तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि मई माह के प्रथम सप्ताह में राजधानी देहरादून और हरिद्वार में चार गुना वर्षा दर्ज की गई हालांकि नैनीताल में इस बार सामान्य से कम बारिश हुई है। इसी बीच मानसून को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि इस वर्ष 15 से 20 जून के आसपास मानसून पहुंच सकता है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग की ओर से आगामी 27 मई तक मानसून केरल के रास्ते देश के अन्य राज्यों में पहुंचेगा जिसके बाद मानसून लगभग 20 दिन के आसपास उत्तराखंड मे अपनी दस्तक देगा जो 15 से 20 जून के आसपास पहुंचेगा जिसका सामान्य समय भी 20 जून ही है । इस बार मानसून सीजन की अगर बात करें तो उत्तराखंड में सामान्य से 10 से 20% अधिक वर्षा रहने की उम्मीद जताई जा रही है वहीं इस बार प्री मानसून ने भी राज्य के अधिकतर हिस्सों को जमकर भिगोया है जिसके कारण कुछ कुछ इलाकों में आपदा जैसे हालात तक बनते हुए नजर आए हैं। बताते चले इस वर्ष मार्च के महीने से अब तक ग्रीष्म काल में सामान्य से 16% अधिक वर्षा दर्ज की गई है। आने वाले दिनों की अगर बात करें तो पर्वतीय क्षेत्रों मे प्री मानसून फिर से सक्रिय होता हुआ नजर आने वाला है जिसके कारण वर्षा का सिलसिला जारी रहने की आशंका जताई जा रही है। आज 12 मई से 15 मई तक मौसम शुष्क रहने वाला है जबकि पर्वतीय इलाकों में आज सोमवार को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है जिसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल सकता है।