Uttarakhand news live Hindi: सीएम धामी का मंत्रियों के लिए सख्त संदेश, राज्य की एकता पर गलत टिप्पणी नहीं होगी बर्दाश्त…
Uttarakhand news live Hindi: उत्तराखंड में जिस तरह से भाजपा नेताओं की क्षेत्रवाद के मुद्दों को लेकर बार-बार बयानबाजी सामने आ रही है उससे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी काफी नाराज नजर आ रहे है। इतना ही नहीं बल्कि भाजपा नेताओं के गलत बयानों की वजह से राज्य के लोग तो उनका विरोध कर ही रहे हैं लेकिन इसके साथ ही विपक्ष भी भाजपा पर निशाना साध रहा है जो कहीं ना कहीं भाजपा के कुछ नेताओं की वजह से देखने को मिल रहा है। इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्षेत्रवाद के मुद्दों पर बयानबाजी को लेकर एक सख्त संदेश देते हुए कहा है कि राज्य की एकता प्रतिष्ठा पर गलत टिप्पणी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़े : Uttarakhand news: फर्जी तरीके से आयुष्मान कार्ड बनाने वालों का अब उत्तराखंड सरकार करेगी इलाज
बता दें राज्य में क्षेत्रवाद को लेकर अपने ही नेताओं की बयानबाजी पर असहज भाजपा अब उनका इलाज करने की तैयारी में है। दरअसल बीते गुरुवार को सीएम धामी का एक बयान सामने आया है जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मंत्री हो या फिर कोई विधायक हो यदि राज्य की एकता प्रतिष्ठा पर गलत टिप्पणी की जाएगी तो यह कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वही धामी सरकार पार्टी के बडबोले नेताओं के विवादित और संवेदनशील मुद्दों पर बोलने से बचने को लेकर दिशा निर्देश जारी कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक जिस तरह से राज्य में नेताओं के क्षेत्रवाद के मुद्दे पर बार-बार बयान आ रहे हैं उनका विपक्ष भी उसी अंदाज में जवाब दे रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान के मामले में उन्हें दिशा निर्देश दिए गए हैं। राज्य में कुछ लोगों द्वारा जिस तरह का माहौल बनाया जा रहा है उसे किसी रूप में उचित नहीं कहा जा सकता है। इसके अलावा कांग्रेस नेताओं से भी संवेदनशील मुद्दों पर बयानबाजी ना करने का आग्रह किया गया है। बताते चले कैबिनेट मंत्री का विवादित बयान कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी भाजपा हरिद्वार में पार्टी के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन और निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के बीच हुए विवाद को लेकर असहज हो चुकी है। पिछले एक साल में ऐसे कई सारे मामले सामने आ चुके हैं जिसमे भाजपा और उसकी सरकार विपक्ष के निशाने पर रही है।