Uttarakhand Police Bharti Result: 2000 पदों पर चल रही पुलिस भर्ती के परिणाम पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, राज्य सरकार को दिए आदेश.. Uttarakhand Police Bharti Result: उत्तराखंड नैनीताल हाई कोर्ट की ओर से पुलिस भर्ती से संबंधित एक महत्वपूर्ण सूचना सामने आ रही है कि प्रदेश में चल रही 2000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया में आयु सीमा छूट से संबंधित दायर याचिका पर सुनवाई की गई है। जिसमें हाई कोर्ट ने बिना अनुमति के परिणाम जारी करने पर रोक लगा दी है। वहीं राज्य सरकार को चयन प्रक्रिया जारी रखने के निर्देश दिए हैं। जबकि इस प्रकरण में अगली सुनवाई की तिथि भी घोषित कर ली गई है।
यह भी पढ़े : Uttarakhand police bharti: उम्र सीमा बढ़ाने को लेकर दून की सड़कों पर गरजे बेरोजगार युवा
बता दें प्रदेश में चल रही पुलिस भर्ती से संबंधित एक जरूरी खबर नैनीताल हाई कोर्ट से सामने आ रही है जहाँ पर प्रदेश में 2000 पदों पर चल रही पुलिस भर्ती प्रक्रिया की आयु सीमा में छूट दिए जाने के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई की है जिसके तहत हाईकोर्ट ने बिना अनुमति के परिणाम जारी करने पर रोक लगा दी है। वहीं न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की एकलपीठ ने राज्य सरकार को चयन प्रक्रिया जारी रखने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट की माने तो इस पर अगली सुनवाई के लिए 25 मार्च की तिथि तय की गई है। चमोली जिले के निवासी रोशन सिंह ने हाई कोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा कि पुलिस विभाग में जिला रिजर्व पुलिस पीएसी, आईआरबी के लिए 20 अक्टूबर 2024 को UKSSSC ने 2000 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की थी जिसकी चयन प्रक्रिया वर्तमान में गतिमान है तथा इस विज्ञप्ति के अनुसार 1550 नए पद और 450 पद 2021-22 – 23 के रिक्त पड़े पदों को भी शामिल किया गया है। याचिका में कहा गया है कि पूर्व में भर्ती नहीं होने के कारण उनकी उम्र अधिक हो गई है जिसके तहत उन्हें भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आयु सीमा की छूट दी जाए। याचिका में कहा गया कि पुलिस भर्ती के लिए जो आयु सीमा निर्धारित की गई है वह 18 से 22 वर्ष है जिसमें संशोधन किए जाने की बात कही गई है। इस मामले में उत्तराखंड बेरोजगार संगठन कई बार सरकार को प्रत्यावेदन दे चुका है लेकिन इस पर किसी भी तरह का विचार नहीं किया गया है। याचिका में कहा गया है कि पुलिस भर्ती में शामिल होने के लिए नवयुवकों की आयु सीमा 22 से बढ़ाकर 25 की जाए ताकि सभी युवाओं को इस भर्ती में शामिल होने का सुनहरा अवसर मिल सके।