Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
alt="uttarakhand police"

उत्तराखण्ड

चमोली

घायल व्यक्ति को जब नहीं मिला स्ट्रेचर उत्तराखण्ड पुलिस के जवान ने खुद अपनी गोद में उठाया

alt="uttarakhand police"

उत्तराखंड पुलिस में क‌ई ऐसे जवान भी है जो हमेशा मानवता की सेवा को तत्पर रहते हैं। इनके सेवा भाव की खबर सुनकर हर किसी के दिल में उत्तराखंड पुलिस के इन जवानों के लिए सम्मान और भी बढ़ जाता है। उत्तराखण्ड पुलिस मित्र पुलिस हैं इस बात को एक बार फिर साबित किया है चमोली में पुलिस के दो जवान ने, जब दुर्घटना में घायलों को एम्बुलेंस तक पहुंचाने के लिए स्ट्रेचर नहीं मिला तो दुर्घटनास्थल पर मौजूद कांस्टेबलों प्रवीण रावत और जय सिंह ने उन्हें अपनी गोद में उठाकर एम्बुलेंस तक पहुंचाकर एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। उत्तराखंड पुलिस के ऐसे जवान ही समज और पुलिस के बिच विश्वास को कायम रखते है।




उत्तराखण्ड पुलिस के सोशल मीडिया पेज से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को चमोली जिले के बद्रीनाथ मार्ग पर कुहेड़ के पास एक तेज रफ्तार कार ने आल वेदर रोड कार्य में लगे दो मजदूरों को टक्कर मार दी जिससे दोनों मजदूर सड़क से करीब 20 मीटर नीचे गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने जब घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजना चाहा तो घायलों को एम्बुलेंस तक पहुंचाने के लिए स्ट्रेचर ही नहीं मिला इस पर दुर्घटनास्थल पर मौजूद पुलिस के दो कांस्टेबलों प्रवीण रावत और जय सिंह ने बिना देरी किए घायलों को अपनी गोद में उठाकर एम्बुलेंस तक पहुंचाया। दोनों कांस्टेबलों ने अपने इस कार्य के द्वारा एक ऐसी मिसाल पेश की जिसके लिए उनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।




लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top