Uttarakhand police cyber cop उत्तराखंड: समूचे देश में बड़ा देवभूमि का मान, साइबर कॉप में अंकुश ने हासिल किया प्रथम स्थान Uttarakhand police cyber cop
गौरवान्वित पल: उत्तराखण्ड पुलिस (Uttarakhand police) ने समूचे देश में बढ़ाया देवभूमि का मान, सर्वश्रेष्ठ साइबर कॉप (cyber cop) में अंकुश मिश्रा ने हासिल किया प्रथम स्थान….
समूचे उत्तराखण्ड को गौरवान्वित करने वाली एक सुखद खबर राजधानी दिल्ली से आ रही है। जी हां.. उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand police) के एक अफसर ने समूचे देश के सर्वश्रेष्ठ साइबर कॉप (cyber cop) में पहला स्थान प्राप्त किया है। यह पुरस्कार राज्य पुलिस के सीओ साइबर अंकुश मिश्रा को मिला है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे उत्तराखण्ड पुलिस विभाग में भी खुशी की लहर है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: डॉक्टर राकेश नेगी ने बढ़ाया देवभूमि का मान, इंडियन ग्लोरी अवार्ड से हुए सम्मानित
प्राप्त जानकारी के अनुसार डाटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा नई दिल्ली में बीते दिनों 16वें डीसीएसआई एक्सीलेंस अवार्ड 2021 आयोजित किया गया था। देश के सभी राज्यों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया था। बताया गया है कि इसमें देश के सभी राज्यों द्वारा करीब 55 साइबर मामलों का प्रस्तुतीकरण किया गया, जिनमें ज्यूरी द्वारा सर्वश्रेष्ठ तीन मामलों का चयन कर अंतिम सूची जारी की गई। इस अंतिम सूची में जहां स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड को पहला स्थान प्राप्त हुआ है वहीं आंध्रा पुलिस और सीआईडी कर्नाटक को क्रमशः दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। उत्तराखण्ड की ओर से पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम स्पेशल टास्क फोर्स अंकुश मिश्रा ने हिस्सा लिया था।
UTTARAKHAND NEWS, UTTARAKHAND HINDI NEWS (उत्तराखण्ड समाचार)
Devbhoomi Darshan site is an online news portal of Uttarakhand through which all the important events of Uttarakhand are exposed. The main objective of Devbhoomi Darshan is to highlight various problems & issues of Uttarakhand. spreading Government welfare schemes & government initiatives with people of Uttarakhand