Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: डॉक्टर राकेश नेगी ने बढ़ाया देवभूमि का मान, इंडियन ग्लोरी अवार्ड से हुए सम्मानित

गौरवान्वित पल, एच‌एनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय में कार्यरत डॉक्टर राकेश नेगी को मिला इंडियन ग्लोरी अवार्ड..

राज्य के होनहार वाशिंदे आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। राज्य के वाशिंदों ने अपनी काबिलियत और कड़ी मेहनत के बलबूते न सिर्फ ऊंचे-ऊंचे मुकाम हासिल किए हैं बल्कि अपनी अभूतपूर्व सफलता से अनेकों बार समूचे प्रदेश को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर भी किया है। आज हम आपको राज्य के ऐसे ही एक और होनहार वाशिंदे से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्हें इंडियन ग्लोरी अवार्ड से नवाजा गया है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं एचएनबी गढ़वाल विवि में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डॉ. राकेश नेगी की, जिन्हें छात्रों के व्यक्तित्व विकास पर कार्य के लिए इंडियन ग्लोरी अवार्ड (आईजीए) से सम्मानित किया गया है। बता दें कि यह सम्मान काइट्स क्राफ्ट प्रोडक्शन और एडकॉर्प इंटरनेशनल की ओर से विश्वभर के उन शिक्षकों को प्रदान किया जाता है जिनका छात्रों के विकास में अग्रणीय योगदान रहता है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: शिक्षिका भारती ने मिसेज इंडिया के टाप 5 में बनाई जगह गोल्ड मेडल से हुई सम्मानित

प्राप्त जानकारी के अनुसार एचएनबी गढ़वाल विवि में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डॉ. राकेश नेगी को इंडियन ग्लोरी अवार्ड (आईजीए) से नवाजा गया है। बता दें कि डॉक्टर राकेश नेगी विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में राजनीति विज्ञान विभाग में सहायक प्रोफेसर पद पर तैनात हैं। इतना ही नहीं वर्तमान में वह गढ़वाल विश्वविद्यालय के आरसीसी की ओर से उत्तराखंड के गांवों से पलायन विषय पर किए जा रहे शोध की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। इससे पूर्व वह अब तक यूजीसी व आईसीएसएसआर की चार शोध परियोजनाओं में भी कार्य कर चुके हैं। सबसे खास बात तो यह है कि उन्हें इससे पूर्व वीडी गुड टेक्नोलॉजी फैक्टरी द्वारा बेस्ट रिसर्चर अवार्ड 2021 से भी सम्मानित किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें- पूरे एशिया से उत्तराखंड राजाजी टाइगर रिजर्व के रेंजर महेंद्र को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!