उत्तराखण्ड : बाइक सवार पुलिस के जवान की ट्रक से भीषण टक्कर, अस्पताल ले जाते ही तोड़ा दम
राज्य में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं ने ऐसा कोहराम मचाया है कि हर कोई यात्री भय के साये में सफर करने को मजबूर हैं। राज्य में लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर आज राज्य के टिहरी जिले से आ रही है जहां ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर ट्रक और बाइक की भीषण टक्कर से बाइक सवार सिपाही गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने 108 की मदद से घायल सिपाही को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को सीज कर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। मृतक सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर बाद करीब साढ़े 3 बजे ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर एक क्लर्क ने भरपूर पुलिया के पास बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक छटक के सड़क के दूसरी ओर जा गिरी जिससे उत्तरकाशी निवासी बाइक सवार पुलिस का सिपाही योगराज पुत्र मोहनलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद दुर्घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने गम्भीर रूप से घायल सिपाही को 108 की मदद से तत्काल सीएचसी बागी पहुंचाया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि मृतक सिपाही योगराज थाना झबरेड़ा हरिद्वार में तैनात था और वह समन तामील कराकर जोशीमठ से वापस लौट रहा था। हादसे की सूचना पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रक सीज कर आरोपी ट्रक चालक घनश्याम सिंह रावत पुत्र बुद्धिसिंह रावत निवासी श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया है।
