Uttarakhand Police Sushil Kumar: रुद्रप्रयाग निवासी उत्तराखंड पुलिस के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पूरे पुलिस विभाग में दौड़ी शोक की लहर
इस वक्त एक दुखद खबर उत्तराखंड के चमोली जिले से सामने आ रही है, जहां थराली थाने में नियुक्त वर्ष 2001 बैच के कॉन्स्टेबल सुशील कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सिपाही वर्तमान में रुड़की कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा में परिवार के साथ रह रहा था और कावड़ ड्यूटी में रुड़की आया था। बता दें कि सुशील कुमार मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले का निवासी था। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से रुद्रप्रयाग निवासी 42 वर्षीय सुशील कुमार रुड़की कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा में रहता था और वर्ष 2017 में रुड़की कोतवाली में भी उसकी तैनाती रही और वर्तमान में सुशील की तैनाती चमोली जिले में थी।(Uttarakhand Police Sushil Kumar)
बताया जा रहा है कि वह कांवड़ ड्यूटी के लिए कुछ दिन पहले रुड़की आया था आज सुबह ही पुलिस को उसके घर से उस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि सुशील कुमार लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और उनका उपचार चल रहा था जिसके चलते वह काफी तनाव में रहते थे फिलहाल मौत का स्पष्टीकरण अभी तक सामने नहीं आ पाया है वहीं कोतवाली सिविल लाइंस के एसआई केदार सिंह चौहान का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्टीकरण हो पाएगा। आरक्षी सुशील कुमार के आकस्मिक निधन पर चमोली पुलिस द्वारा पुलिस लाइन गोपेश्वर में 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।