Uttarakhand polytechnic diploma course: पॉलिटेक्निक का 3 साल का डिप्लोमा माना जाएगा 12वीं पास के समकक्ष, नियमावली में संशोधन के लिए कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव को मिली मंजूरी… Uttarakhand polytechnic diploma course: उत्तराखंड सरकार ने छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है जिसके तहत राज्य के पॉलिटेक्निक संस्थानों से प्राप्त 3 वर्षीय डिप्लोमा को अब 12वीं पास के समकक्ष माना जाएगा। दरअसल यह निर्णय धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में लिया गया है। बताते चलें इस बदलाव के साथ छात्रों को उच्च शिक्षा और नौकरी के अवसरों में लाभ मिलेगा क्योंकि यह डिप्लोमा अब एक समकक्ष शैक्षिक योग्यता के रूप में स्वीकार किया जाएगा जिसका मतलब है कि अगर आपके पास डिप्लोमा सर्टिफिकेट है तो आपको कोई दूसरा सर्टिफिकेट जारी कराने की जरूरत नहीं होगी। इस फैसले के तहत अब डिप्लोमा धारक 12वीं पास के समान अवसर का लाभ उठा सकेंगे जिससे उनके लिए सरकारी और निजी क्षेत्र में नौकरी पाने के रास्ते आसान हो सकेंगे।
यह भी पढ़े :उत्तराखंड: CM धामी ने दी बड़ी सौगात प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों को बस किराए में 50% छूट
बता दें बीते सोमवार को धामी सरकार की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें कई सारे महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर धामी सरकार की मंजूरी मिली है। इसी क्रम में प्रदेश में हाई स्कूल की परीक्षा पास करने के बाद उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित की जाने वाली तीन वर्षीय पॉलिटेक्निक डिप्लोमा परीक्षा उत्तीर्ण करने वालो को उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की कक्षा 12 यानी इंटरमीडिएट की समकक्षता में जोड़ा जाना प्रस्तावित हुआ है जिसके फलस्वरुप कक्षा 10 के बाद पॉलिटेक्निक डिप्लोमा परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यार्थियों को अन्य स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जा सकेगा। इसके लिए उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा विनियम ने वर्ष 2009 में अध्याय 12 के विद्यमान विनियम में क्रमांक 9 के बाद क्रमांक 10 को जोड़े जाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है जिसके लिए धामी सरकार ने इस प्रस्ताव पर मंजूरी भी दे दी है। बताते चलें धामी सरकार ने यह फैसला छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए लिया है।