Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: candidates of competitive examination give 50% discount in roadways bus fare. Uttarakhand roadways bus fare

उत्तराखण्ड

देहरादून

उत्तराखंड: CM धामी ने दी बड़ी सौगात प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों को बस किराए में 50% छूट

Uttarakhand roadways bus fare: अपनी दूसरी सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरी होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की क‌ई घोषणाएं, प्रतियोगी परीक्षार्थियों को परीक्षा के दिन रोडवेज बसों में देना होगा आधा किराया

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परिवहन निगम की बसों में परीक्षा के दिन यात्रा करने पर किराए में 50 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाएं देने वाले युवाओं को रोडवेज बसों में यह छूट मुख्यमंत्री प्रतियोगी परीक्षार्थी परिवहन योजना के तहत दी जाएगी। इससे जहां युवाओं पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ कम होगा। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह घोषणा अपना एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में की है।
(Uttarakhand roadways bus fare)
यह भी पढ़ें- Uttrakhand alcohol price: उत्तराखण्ड सरकार ने दी नई आबाकारी नीति को मंजूरी, प्रदेश में अब शराब होगी बेहद सस्ती

आइए जानते हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इस दौरान की गई अन्य घोषणाओं के बारे में:-

1) 250 अथवा उससे अधिक जनसंख्या वाले गांवों तक सड़क पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना शुरू की जाएगी।
2) सरकारी स्कूलों में बच्चों का आधार तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत करने के लिए कक्षा छह से कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी शिक्षा को लागू किया जाएगा।
3) राज्य के सभी स्कूलों में प्रयोगशालाएं ना होने के कारण छात्रों को प्रयोगात्मक ज्ञान नहीं मिल पाता। इसके लिए सभी 13 जिलों में लैब ऑन व्हील्स, यानी चलती फिरती प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएगी।
4) प्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी को विस्तार देने के लिए विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी नवाचार नीति लाई जाएगी।
5) हल्द्वानी में गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को उच्चीकृत करते हुए अंतरराष्ट्रीय मानकों वाला खेल विश्वविद्यालय बनाया जाएगा।
(Uttarakhand roadways bus fare)

यह भी पढ़ें- खुशखबरी: उत्तराखंड का पहला खेल विश्वविद्यालय खुलेगा हल्द्वानी में

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top