UKPSC Group C Vacancy 2023: उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने प्रयोगशाला सहायक के पदों पर आमंत्रित किए आवेदन, स्नातक उत्तीर्ण युवा कर सकते हैं आवेदन….
उत्तराखण्ड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां… उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग में प्रयोगशाला सहायक के समूह ग के पदों के लिए विज्ञप्ति जारी कर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। 107 पदों के लिए आयोजित होने वाली इस भर्ती को लेकर इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी बीते 5 अगस्त से शुरू हो गई है। जो 25 अगस्त तक चलेगी। अभ्यर्थी उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की आफिशियल वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
(UKPSC Group C Vacancy 2023)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार की महिलाओं को बड़ी सौगात रोडवेज बसों में फ्री में सफर कर सकेंगी महिलाएं
बता दें कि उच्च शिक्षा विभाग में विभिन्न विषयों के प्रयोगशाला सहायकों के लिए आयोजित होने वाली इस भर्ती में अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता संबंधित विषय में स्नातक मांगी गई है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों के पास न्यूनतम छः महीने के कम्प्यूटर बेसिक कोर्स का प्रमाण पत्र होना भी आवश्यक है। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से 42 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है। बात इस भर्ती की लिखित परीक्षा की करें तो 100 अंकों की इस वस्तुनिष्ठ परीक्षा में सामान्य ज्ञान, उत्तराखण्ड इतिहास, उत्तराखण्ड संस्कृति, भारत का इतिहास, भारतीय राज्य व्यवस्था एवं समसामयिक से संबंधित 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि इसका दूसरा प्रश्न पत्र 200 अंकों का होगा, जिसमें अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किए गए संबंधित विषय से 200 प्रश्न पूछे जाएंगे।
(UKPSC Group C Vacancy 2023)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के इस जिले में हुए ई-रिक्शा बंद पढ़ लीजिए पूरी खबर नहीं तो होगी फजीहत