Connect with us
Uttarakhand ramlila in Bareilly Ravan ram

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड सांस्कृतिक समाज की रामलीला: बेटी बनी राम तो पिता ने निभाया रावण का किरदार…

Uttarakhand ramlila: पिता पुत्री के शानदार अभिनय के कायल हुए लोग 

आज जहां देश भर में दशहरे पर्व की धूम है वहीं रामलीला का मंचन भी जगह जगह किया जा रहा है। बरेली के राजेन्द्र नगर में उत्तराखंड सांस्कृतिक समाज की ओर से 42 वर्ष से रामलीला का मंचन किया जा रहा है। इस रामलीला की सबसे खास बात यह है कि इसमें लड़कियां प्रमुख किरदार निभाती हैं। इस बार बीए की छात्रा खुशी जोशी भगवान राम का किरदार निभा रही हैं। वहीं उनके पिता भुवन चंद्र जोशी रावण की भूमिका निभा रहे हैं। पिता पुत्री की जोड़ी ने ऐसा अभिनय किया की पूरी रामलीला में चार चांद लग गए। इसके साथ ही पिता पुत्री के मंचन को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह भी देखने को मिला। खुशी जोशी बताती है कि पिछले वर्ष उन्होंने दूसरा किरदार निभाया था। इस बार भगवान राम का किरदार करने का अवसर उन्हें मिला जिससे वे बेहद खुश हैं।(Uttarakhand Ramlila)

खुशी के पिता लंबे समय से रावण का किरदार निभाते आ रहे हैं। खुशी रहती है कि उन्हें अपने पिता से बहुत कुछ सीखने को मिलता है वह घर पर भी पिता से रामलीला मंचन की बारीकियां सीखती है। इस संबंध में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रमेश चंद्र पंत कहते हैं कि बेटियां आज जहां हर क्षेत्र में आगे हैं तो फिर रामलीला मंचन में उन्हें भी हर किरदार निभाने का अवसर मिलना चाहिए। इस रामलीला में खुशी जोशी भगवान राम, यशिका पाठक- सीता प्रियांशी पाठक -लक्ष्मण रिषिता- भरत व पीहू -शत्रुघ्न की भूमिका निभा रही है इस रामलीला के सभी कलाकार विद्यार्थी हैं।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!