Uttarakhand Roadways Electric Bus charging station : प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक बस सेवा के तहत 150 बसों का देहरादून व हरिद्वार में होगा संचालन, ई – बसों के चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए मिली 30 करोड़ रुपए की धनराशि….
Uttarakhand Roadways Electric Bus charging station: उत्तराखंड में इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ़ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर ने 30 करोड़ रुपए की धनराशि प्रदान की है जिसके तहत अब हरिद्वार व देहरादून में चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। दरअसल प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक बस सेवा के अंतर्गत देहरादून और हरिद्वार में 150 इलेक्ट्रिक बसो का संचालन किया जाएगा जो पर्यावरण के अनुकूल तो मानी ही जा रही हैं लेकिन इसके साथ ही इससे प्रदूषण भी कम होगा। इस योजना के तहत चार्जिंग स्टेशन के लिए जगह भी चुन ली गई है।
यह भी पढ़िए: लालकुआं – बांद्रा(मुंबई ) ट्रेन का आ गया पूरा शेड्यूल सफर से पहले देख लीजिए
बता दें प्रधानमंत्री की ई- बस सेवा के तहत देहरादून और हरिद्वार जिले में 150 बसों के संचालन की योजना बनाई गई है लेकिन इसके संचालन से पहले संसाधनों को जुटाया जाएगा जिसके लिए मिनिस्ट्री आफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर ने 30 करोड़ की धनराशि प्रदान की है । इस धनराशि से दोनों जगहों पर ई – बस के लिए डिपो और चार्जिंग स्टेशन को विकसित किया जाएगा। दरअसल प्रधानमंत्री ई – बस सेवा के तहत 100 बसों का संचालन देहरादून से किया जाएगा जबकि 50 बसो का संचालन हरिद्वार से किया जाना है जिनकी जिम्मेदारी रोडवेज के पास होगी और इसके लिए रोडवेज को एक कंपनी तैयार करने समेत अन्य कार्य करने है और साथ ही संसाधनों को भी जुटाना है। ई- बसो के लिए डिपो और चार्जिंग स्टेशन तैयार किए जाने हैं जिसके लिए देहरादून और हरिद्वार में जगहों को चिन्हित कर लिया गया है। जिसमें देहरादून ट्रांसपोर्ट नगर में डिपो बनेगा और इसी तरह हरिद्वार में वर्कशॉप के पास चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना है।