Connect with us
Uttarakhand news: Uttarakhand roadways pahadi slogan with online ticket booking
Image : सांकेतिक फोटो ( Uttarakhand roadways pahadi slogan)

UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड रोडवेज की शानदार पहल नई बसों में अब पहाड़ी भाषा में होगा यात्रियों का स्वागत

Uttarakhand roadways pahadi slogan  : उत्तराखंड रोडवेज ने तैयार किया नया प्लान, 100 नई बसे और पहाड़ी भाषा में यात्रियों का होगा स्वागत, यात्रियों को मिलेगी विशेष सुविधा…

Uttarakhand roadways pahadi slogan: उत्तराखंड परिवहन निगम प्रदेश के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगातार परिवहन निगम की सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करता रहता है ताकि यात्रियों का सफर बेहद आसान व सहूलियत भरा हो सके । जिसके लिए निगम अपनी सेवाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तो सक्रिय बनाए हुए है ही लेकिन इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम ने रेड बस जैसे लोकप्रिय ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफार्म पर भी अपनी बस सेवाएं उपलब्ध करवाई है जिससे लोग आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :Good news: उत्तराखंड रोडवेज को जल्द मिलेंगी 100 नई बसें, यात्रियों की परेशानी होगी दूर

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड परिवहन निगम ने 100 नई बसों को अपने बेडे मे शामिल करने की योजना बनाई है जिन बसों की खासियत यह है कि इनमें उत्तराखंड की स्थानीय भाषा गढ़वाली और कुमाऊनी में तीर्थ और पर्यटन स्थलों की जानकारी दी जाएगी जिसका उद्देश्य यात्रियों को न केवल यात्रा करवाना है बल्कि यात्रा के दौरान उन्हें राज्य की सांस्कृतिक विविधता से भी जोड़ना है। परिवहन निगम का यह प्रयास उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान और धरोहर को सुदृढ़ तो करेगा ही लेकिन इसके साथ ही राज्य के पर्यटन को भी एक नया आयाम मिल सकेगा। परिवहन निगम प्रदेश के प्रमुख तीर्थ स्थल और सीमांत जिलों में नए डिपो बस स्थापित करने की योजना पर विचार कर रहा है जिसमें पर्वतीय इलाकों से दिल्ली और अन्य महानगरों के लिए लंबी दूरी की बस सेवाओं को विस्तार देने की तैयारी चल रही है। नई बसों के शामिल होने से प्रदेश की आर्थिकी को भी बढ़ावा मिल सकेगा वहीं लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!