Uttarakhand roadways new buses :धामी सरकार की नई सौगात, रोडवेज की 100 नई बस खरीद के ऋण पर मिलेगा ब्याज, कैबिनेट में लगी मुहर……
Uttarakhand roadways new buses उत्तराखंड सरकार ने राज्य परिवहन निगम रोडवेज के लिए नई सौगात दी है जिसके तहत धामी सरकार ने रोडवेज के लिए bs6 मॉडल की 100 नई बसों की खरीद के लिए लिए गए ऋण पर ब्याज का भार उठाने का निर्णय लिया है। इस फैसले के तहत राज्य परिवहन सेवाओं को और अधिक बेहतर तथा सुलभ बनाने पर जोर दिया जाएगा। जिससे न केवल राज्य की परिवहन व्यवस्था को मजबूती मिलेगी बल्कि यात्रियों को भी अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित सेवाएं मिलेंगी।
यह भी पढ़िए:रुड़की अग्निवीर भर्ती रैली : युवाओं के लिए लगाई जाएंगी उत्तराखण्ड रोडवेज की 35 बसें
Uttarakhand roadways new bus बता दें बीते बुधवार को धामी सरकार के नेतृत्व में हुई कैबिनेट बैठक में कई सारे महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगी है। इसी दौरान उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से bs6 मॉडल की 100 नई बसे खरीदी जानी है जिसके लिए 34.90 करोड़ वित्तीय संस्थाओं से ऋण लिया जाएगा जिसके ब्याज की प्रतिपूर्ति सरकार करेगी। बताते चलें परिवहन निगम की दिल्ली के लिए संचालित 540 बसो के सापेक्ष पर्वतीय क्षेत्र के लिए bs6 मॉडल की अधिकांश बसों को खरीदने की तैयारी है। इसके लिए कुल धनराशि के ऋण पर देय ब्याज का भुगतान 5 वर्ष तक अनुदान के रूप में राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। बसो की संख्या बढ़ने से यात्रियों को यात्रा करने में सुविधा होगी