Uttarakhand school holiday update: उधमसिंह नगर और चम्पावत जिले के कुछ क्षेत्रों में बुधवार 10 जुलाई को भी बंद रहेंगे सभी स्कूल, संबंधित जिलाधिकारियों ने जारी किया आदेश….
Uttarakhand school holiday update उत्तराखण्ड में भले ही बारिश का दौर सोमवार शाम से थम गया हों परंतु अभी भी जनजीवन पटरी पर नहीं उतर पाया है। जहां उधमसिंह नगर जिले के साथ ही चम्पावत जिले के मैदानी हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात हैं वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में मलवा आने से कई संपर्क मार्गों पर यातायात बाधित हैं। इसी बीच स्कूलों के संबंध में एक बड़ी खबर राज्य के उधमसिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहां जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने सितारगंज एवं खटीमा तहसील क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में बुधवार 10 जुलाई को एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है।
इस संबंध मे जिलाधिकारी उदय राज सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बीते 8 जुलाई तक हुई भारी बारिश और अतिवृष्टि से जिले के खटीमा एवं सितारगंज तहसील क्षेत्रों के अधिकांश हिस्सों में जलभराव हुआ है। जिसको देखते हुए छात्रहित एवं बाल्यहित में सितारगंज एवं खटीमा तहसील क्षेत्रों में कक्षा एक से 12 तक संचालित सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी एवं निजी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन बुधवार 10 जुलाई को बंद रहेगा। उधर दूसरी ओर चम्पावत जिले के मैदानी हिस्सों में भी जलभराव की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडेय ने पूर्णागिरी टनकपुर एवं बनबसा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में 10 जुलाई को अवकाश घोषित किया है, जिसके आदेश बीते 8 जुलाई की शाम को ही जारी किए जा चुके हैं।