Uttarakhand School Monsoon Holiday: उत्तराखंड सरकारी विद्यालयों में 10 दिन रहेगा मानसून अवकाश
अभी की बड़ी खबर राज्य के देहरादून जिले से सामने आ रही है। देहरादून में राजकीय शिक्षक संघ के साथ हुई बैठक में शिक्षा मंत्री के समक्ष एक महिला पदाधिकारी द्वारा मानसून में अवकाश को लेकर विषय उठाया गया था। जिसके बाद उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत के अनुसार मानसून के दौरान छात्रों और शिक्षकों को होने वाली समस्याओं को देखते हुए ग्रीष्मकालीन तथा शीतकालीन अवकाश की भांति मानसून अवकाश करने का भी निर्णय लिया गया है।बता दे कि इस अवकाश का दायरा 10 दिन हो सकता है।(Uttarakhand School Monsoon Holiday)
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड सरकार ने मसूरी को दी बड़ी सौगात मिला पूर्ण तहसील का दर्जा
इसके साथ ही शिक्षा मंत्री का यह भी कहना है कि मानक के अनुसार 1 वर्ष में कम से कम 220 दिन तक स्कूल में पढ़ाई होना अनिवार्य है । मानसून के दौरान अक्सर विद्यालयों में छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा के लिहाज से अवकाश घोषित करना पड़ता है जो कि बेहद जरूरी भी है। इसलिए सरकार द्वारा मानसून अवकाश लागू करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही मानसून अतिवृष्टि की अवधि तय करने के लिए मौसम विभाग से भी तालमेल रखा जाएगा। जिससे सही समय पर अवकाश का उपयोग किया जाए।