Uttarakhand School Name Change: प्रदेश भर के विभिन्न शहरों के नाम बदलने के बाद अब धामी सरकार ने बदले स्कूलों के नाम, जानें किन स्कूलो के बदले नाम... Uttarakhand School Name Change : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिनों गढ़वाल मंडल से लेकर कुमाऊं मंडल के विभिन्न शहरों के नाम बदले थे। दरअसल यह महत्वपूर्ण निर्णय स्थानीय लोगों की भावनाओं और सांस्कृतिक विरासत को ध्यान में रखते हुए लिया गया था जिसका उद्देश्य भारतीय संस्कृति और संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों के विषय में जानना व लोगों को प्रेरणा देना है। वहीं अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून , टिहरी, चंपावत और पौड़ी गढ़वाल के स्कूलो का नाम बदला है। धामी सरकार ने यह फैसला शहीदों के सम्मान को ध्यान में रखते हुए लिया है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राज्य के स्कूलों के नाम शहीदों के नाम पर रखने का प्रावधान है जिसके तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी ,टिहरी समेत अन्य जिलों के स्कूलों के नाम में बदलाव किया है। जिसमें पहला
1– राजकीय इंटर कॉलेज थाती बूढ़ाकेदार, टिहरी गढ़वाल का है जिसे बदलकर शहीद हवलदार बचन सिंह नेगी राजकीय इंटर कॉलेज थाती बूढ़ाकेदार, टिहरी गढ़वाल किया गया है।
2– राजकीय इंटर कॉलेज दुबचौडा चम्पावत का नाम बदलकर शहीद लांस नायक विक्रम सिंह राजकीय इंटर कॉलेज दुबचौड़ा, चम्पावत कर दिया गया है। 3- राजकीय इंटर कॉलेज हटाल (चकराता) देहरादून का नाम बदलकर स्व० पंडित झांऊराम शर्मा राजकीय इंटर कॉलेज हटाल (चकराता) देहरादून कर दिया गया है। 4- इसके अलावा राजकीय इंटर कॉलेज सैंधर (बीरोंखाल) पौडी गढ़वाल का नाम बदलकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० शम्भू प्रसाद जोशी राजकीय इंटर कॉलेज सैंधर (बीरोखाल) पौडी गढवाल कर दिया गया है।