Uttarakhand School Name Change: उत्तराखंड के इन जिलों के स्कूलों के बदले गए नाम….
1– राजकीय इंटर कॉलेज थाती बूढ़ाकेदार, टिहरी गढ़वाल का है जिसे बदलकर शहीद हवलदार बचन सिंह नेगी राजकीय इंटर कॉलेज थाती बूढ़ाकेदार, टिहरी गढ़वाल किया गया है।
2– राजकीय इंटर कॉलेज दुबचौडा चम्पावत का नाम बदलकर शहीद लांस नायक विक्रम सिंह राजकीय इंटर कॉलेज दुबचौड़ा, चम्पावत कर दिया गया है।
3- राजकीय इंटर कॉलेज हटाल (चकराता) देहरादून का नाम बदलकर स्व० पंडित झांऊराम शर्मा राजकीय इंटर कॉलेज हटाल (चकराता) देहरादून कर दिया गया है।
4- इसके अलावा राजकीय इंटर कॉलेज सैंधर (बीरोंखाल) पौडी गढ़वाल का नाम बदलकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० शम्भू प्रसाद जोशी राजकीय इंटर कॉलेज सैंधर (बीरोखाल) पौडी गढवाल कर दिया गया है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।