Connect with us
Uttarakhand: Mianwala became Ramjiwala, names of 15 places changed from Dehradun to Nainital
Image : social media ( Uttarakhand places name changed)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand: मियांवाला बना रामजीवाला देहरादून से नैनीताल तक बदले 15 जगह के नाम

Uttarakhand places name changed  : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के विभिन्न शहरों के नाम बदलने की करी घोषणा, मियांवाला का नाम हुआ रामजीवाला…..                              Uttarakhand places name changed : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते सोमवार को नवरात्रि के दूसरे दिन राज्य के 15 जगहों के नाम बदलने की घोषणा की है। दरअसल धामी सरकार का कहना है कि यह महत्वपूर्ण निर्णय स्थानीय लोगों की भावनाओं और सांस्कृतिक विरासत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है जिसका उद्देश्य भारतीय संस्कृति और संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों के विषय में जानना व लोगों को प्रेरणा देना है।

यह भी पढ़े :चमोली का जोशीमठ हुआ अब ज्योर्तिमठ, कोश्याकटोली को अब कहिए परगना श्री कैंची धाम

बता दें राजधानी देहरादून के नगर निगम के मियांवाला का नाम अब रामजीवाला कर दिया गया है जबकि विकासनगर ब्लॉक का पीरवाला का नाम केसरीनगर, चांदपुर खुर्द का नाम पृथ्वीराज नगर, सहसपुर ब्लॉक के अब्दुल्लापुर का नाम दक्षनगर किया गया है। वहीं नैनीताल जिले के नवाबी रोड का नाम अटल मार्ग किया गया है जबकि पनचक्की से आईटीआई मार्ग का नाम गुरु गोवलकर मार्ग हुआ है। इसके अलावा उधम सिंह नगर जिले के सुल्तानपुर पट्टी का नाम कौशल्या पूरी किया गया है। इसके साथ ही हरिद्वार जिले के भगवानपुर ब्लॉक के औरंगजेबपुर का नाम बदलकर शिवाजी नगर, बहादराबाद ब्लॉक के गाजीवाली का नाम आर्यनगर, चांदपुर का नाम ज्योतिबाफुले नगर, नारसन ब्लॉक के मोहम्मदपुर जट का नाम मोहनपुर जट, खानपुर कुर्सली का नाम आंबेडकर नगर, खानपुर  ब्लॉक के इदरीशपुर का नाम नंदपुर, खानपुर का नाम श्री कृष्णपुर और रुड़की ब्लॉक के अकबरपुर फाजलपुर का नाम विजयनगर किया गया है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!