Uttarakhand Snowfall places :उत्तराखंड के हर्षिल औली चकराता जैसे कई इलाकों में आज फिर देखने को मिला बर्फबारी का नजारा…
Uttarakhand Snowfall places उत्तराखंड में मौसम की भविष्यवाणी एक बार फिर से सही साबित हुई है जिसके चलते आज गुरुवार की सुबह से ही मैदानी जिले उधम सिंह नगर और हरिद्वार में जहां एक ओर कोहरा और हल्की बारिश का नजारा देखने को मिला वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है। गौर हो कि इससे पहले भी इसी माह में दो-तीन बार बर्फबारी हो चुकी है जिसका लुफ्त उठाने के लिए पर्यटक भारी संख्या में उत्तराखंड पहुंच रहे हैं।
Uttarakhand Weather Today आपको बता दें आज गुरुवार को उत्तरकाशी जिले के हर्षिल और चमोली जिले के औली समेत देहरादून के चकराता क्षेत्र में बर्फबारी हुई है । जिससे यहां की हसीन वादियां बर्फ की सफेद चादर में लिपट गई है वहीं पैदल रास्तों और खेत खलियानो मे बर्फ जम गई है। बताते चले औली में देर रात बर्फबारी के चलते औली की खूबसूरत वादियां बर्फ से लकदक हो गई है जिसका लुफ्त उठाने के लिए पर्यटक पहुंच रहे हैं। हालांकि बर्फ के कारण सड़क बंद होने से पर्यटकों को यात्रा करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसके साथ ही पिथौरागढ़ के कुछ उच्च हिमालय वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी शुरू हो चुकी है जिससे एक बार फिर शीत लहर चलना शुरू हो गया है । इसके अलावा अब प्रदेश के निचले पर्वतीय क्षेत्रों में भी बर्फबारी की संभावना बन रही है। आपको जानकारी देते चले मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा उत्तराखंड में दो दिन यानी 16 और 17 जनवरी को बारिश और बर्फबारी की पूरी संभावना व्यक्त की गई है। उधर लोखंडी, लोहारी, कोटि जैसे स्थान में लोग बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं। बताते चलें आज प्रदेश के देहरादून, पौड़ी हरिद्वार ,उधम सिंह नगर ,उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग ,चमोली ,पिथौरागढ़, बागेश्वर ,चंपावत में बारिश की संभावना जताई गई है।