Uttarakhand snowfall today 2025: प्रदेश में बारिश व बर्फबारी का सिलसिला जारी, बर्फ से ढकी पहाड़ियां….. Uttarakhand snowfall today 2025: उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर से सही साबित हुई है जिसके चलते आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश व बर्फबारी का सिलसिला देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही मौसम के तापमान में तेजी से गिरावट भी आई है जिससे आज लोगों को कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो चार दिन तक बारिश बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई थी जो अनुमान के मुताबिक सटीक बैठी है। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ हरिद्वार समेत कुछ जिलों के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है।
बता दें प्रदेश के कई इलाकों में आज गुरुवार की सुबह से बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। जिसके चलते प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की बूंदाबांदी तो कहीं मेघ जमकर बरसने लगे हैं। दरअसल बीते बुधवार से ही मौसम के मिजाज बदले हुए नजर आ रहे थे हालांकि सुबह आसमान में काले बादल छाए हुए थे मगर दिन के समय चटक धूप खिलने का नजारा देखने को मिल रहा था जिससे तापमान में इजाफा भी हुआ। वहीं फरवरी माह के अंतिम दिन यानी 28 फरवरी को प्रदेश भर में ओलावृष्टि एवं 2500 मीटर की ऊंचाई पर बर्फबारी होने की संभावना जताते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बताते चले बीते बुधवार को चमोली जिले के बद्रीनाथ धाम हेमकुंड साहिब के साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई जबकि उत्तरकाशी जिले की यमुना घाटी में आज गुरुवार को भी बर्फबारी जारी है। इसके साथ ही रुद्रनाथ फूलों की घाटी, औली, गोरसो, नंदा घुंघटी , नीति और माणा घाटी में बर्फबारी हुई। मौसम विभाग केंद्र के जारी अलर्ट के मुताबिक उत्तरकाशी टिहरी देहरादून रुद्रप्रयाग और चमोली जिले मे आगामी कुछ दिनों मौसम के ऐसे ही तेवर देखने को मिल सकते हैं। जबकि हरिद्वार पौड़ी बागेश्वर पिथौरागढ़ अल्मोड़ा जिले में आज बारिश का नजारा देखने को मिल रहा है।